अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म रनवे 34 इस महीने आखिर में 29 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। फिल्म में तीनों ही एक्टर पायलेट की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म की पहले ही स्क्रिनिंग हो गई है और तमाम सेलेब्स ने फिल्म देख भी ली है। इससे पहले उमैर संधू ने फिल्म देखी थी जो कि ओवरसीज सेंसर बोर्ड के सदस्य हैं। उन्होंने फिल्म के बहुत बेहतरीन बताया था। अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की एक्टिंग की तारीफ की थी और इसके क्लाईमैक्स को जबरदस्त बताया था। अब कपिल देव, जैकी भगनानी और रितेश देशमुख जैसे सेलेब्स ने फिल्म देखकर अपना रिव्यू दिया है। Also Read - अमिताभ और शाहरुख सहित 4 स्टार्स की बढ़ीं मुश्किलें, पान मसाला विज्ञापन को लेकर कोर्ट में याचिका दायर
कपिल शर्मा ने ट्वीट कर लिखा, ''सुंदर, शानदार, रोमांच से भरपूर, सभी कलाकारों की शानदार एक्टिंग, कितनी खूबसूरत फिल्म है 'रनवे 34', अद्भुत निर्देशन के लिए अजय देवगन पाजी को बधाई।''
एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर जैकी भगनानी जो कि फिल्म की लीड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के बॉयफ्रेंड भी हैं। उन्होंने लिखा, ''रनवे 34 तकनीकी रूप से सबसे बेहतर फिल्मों में से एक है जिसे मैंने देर से देखा है। ये आपको भावनात्मक रूप से पूरी तरह से जोड़ देती है। अजय सर की डायरेक्शन कमाल की है। सभी की जबरदस्त परफोर्मेंस है। अमिताभ बच्चन सर स्क्रीन को रोशन करते हैं, रकुल प्रीत सिंह मुझे तुम पर बहुत गर्व है - ऑल द बेस्ट टीम और मुझे पूरा यकीन है कि दर्शक फिल्म को पसंद करेंगे।''
Also Read - Jr NTR को राम चरण ने इमोशनल अंदाज में किया बर्थडे विश, महेश बाबू समेत इन सितारों ने भी भेजा प्यार
रितेश देशमुख ने ट्वीट कर कहा, ''कल रात रनवे 34 देखी- हार्ट पंपिंग एरियल थ्रिलर कोर्ट रूम ड्रामा गजब है। मेरे दोस्त और भाई अजय देवगन को एक बड़ा हग - इस आदमी के लिए, जो ये करने में सक्षम है और उस पर मुझे बहुत गर्व है। विमान के लैंडिंग सीक्वेंस ने मेरे अंदरूनी हिस्सों को हर संभव दिशाओं में घुमा दिया। ये एक्टर-डायरेक्टर बॉम्ब है! ठंडी नज़र और गहरे बैरिटोन ने मेरी रीढ़ को हिला दिया। अमिताभ बच्चन सर आप नारायण वेदांत के रूप में कमाल के थे। निश्चित रूप से हिंदी शब्दों के लिए एक शब्दकोश की आवश्यकता है। रकुलप्रीत आप फिल्म में कितनी अच्छी हैं।''
Also Read - Ajay Devgn के 'दुश्मन' संग Salman Khan ने मिलाया हाथ, किच्चा सुदीप की फिल्म के लिए कर डाला ये काम
एक्ट्रेस और रितेश की पत्नी जेनेलिया देशमुख ने भी फिल्म देखी है। उन्होंने लिखा, ''रनवे 34 - क्या फिल्म है, मुझे अपनी सीट के किनारे पर रखा है.. प्लेन लैंडिंग सीक्वेंस असाधारण है। मैं महसूस कर सकती थी कि मेरी सीट पर ग्रेविटी जीरो हो गई थी। अमिताभ बच्चन सर, स्क्रीन प्रेजेंस और अथॉरिटी बेजोड़ है। रकुलप्रीत आपने अलग इमोशन को दर्शाया है। चाहे वह दुविधा हो, निष्ठा हो, भय हो, अनिश्चितता हो। यह दिन एक्टर-डायरेक्टर अजय देवगन का है, क्या ऐसा कुछ है जो आप नहीं कर सकते। इस अनुभव के लिए धन्यवाद और विमान को सुरक्षित रूप से उतारने के लिए धन्यवाद।''
फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का हीरोपंति 2 से क्लैश होगा।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।