Runway 34 celebs review: कपिल शर्मा और जैकी भगनानी समेत इन सेलेब्स ने देखी अजय-अमिताभ की मूवी, फिल्म देखकर ऐसा था रियेक्शन

Runway 34 celebs review: अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की फिल्म रनवे 34 को रिलीज से पहले ही कुछ सेलेब्स ने देख लिया है और वो इस फिल्म के बारे में बता रहे हैं कि ये कितनी बढ़िया फिल्म है और एक्टर्स ने कितनी जबरदस्त एक्टिंग की है।