अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म 'रनवे 34' इस महीने के आखिर में 29 अप्रैल को रिलीज होने के लिए तैयार है। ट्रेलर के आने के बाद से ही फिल्म की काफी चर्चा हो रही है। फिल्म में तीनों ही मुख्य एक्टर्स पाइलेट बने हैं। ट्रेलर के मुताबिक अजय पर आपको कुछ आरोप लगते नजर आएंगे। लेकिन जो सस्पेंस दिखाया जा रही है, क्या फिल्म उसकी सस्पेंस और थ्रिलर के साथ सिनेघरों में आपके होश उड़ाएगी। फिल्म के रिव्यू रिलीज से पहले आना शुरू हो गए हैं। उमैर संधू ने ये फिल्म देख ली है। वो ओवरसीज सेंसर बोर्ड के सदस्य हैं। उन्होंने इस फिल्म का कमाल का बताया है। Also Read - जल्द ही काजोल की भाभी बनेंगी सुमोना चक्रवर्ती? शादी की खबर लीक होते ही अदाकारा ने बताया सच
इंस्टाग्राम पर अपना रिव्यू शेयर करते हुए उमैर संधू ने लिखा, ''पूरे की बात करें तो इंडियन सिनेमा में बनी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। न केवल इसके कमाल के सिनेमेटिक एक्सपीरियंस के कारण बल्कि फिल्म बैलेंस विचार के भी। ये एक यूनिक कॉन्सेप्ट है। इसकी जमकर तारीफ की जानी चाहिए। अजय देवगन और अमिताभ बच्चन ने पूरा शो जीत लिया है। दोनों ही जबरदस्त फॉर्म में हैं, क्लाइमेक्स आपको झकझोर कर रख देगा। हम कहते हैं, सोचो मत, बस इसके लिए निकल पड़ो। सिनेमा अभी अपने सबसे अच्छे रूप में है।" Also Read - ऑन स्क्रीन फिर दिखेगा Akshay Kumar-Ajay Devgn का याराना, इस फिल्म के लिए मिलाया हाथ !!
Also Read - अमिताभ और शाहरुख सहित 4 स्टार्स की बढ़ीं मुश्किलें, पान मसाला विज्ञापन को लेकर कोर्ट में याचिका दायर
अजय देवगन इस फिल्म के प्रमोशन के लिए निकल पड़े हैं। न सिर्फ मीडिया पर सोशल मीडिया इंफ्लूएंशर और यूट्यूबर्स के साथ मिलकर भी एक्टर फिल्म की खूब प्रमोशन कर रहे हैं।
हीरोपंति 2 से टकराएगी फिल्म
अजय देवगन की 'रनवे 34' टाइगर श्रॉफ और ताार सुतारिया स्टारर फिल्म हीरोपंति 2 से टकराएगी। इस फिल्म को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है और इसमें आपको जमकर एक्शन देखने को मिलेंगे। दोनों की फिल्मों का तगड़ा क्लैश होने वाला है। वहीं ये हफ्ता ईद का होगा तो फिल्मों को छुट्टी का भी फायदा मिलेगा। लेकिन दोनों ही फिल्मों के रास्ते में केजीएफ 2 भी खड़ी इंतजार कर रही है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।