गुरुवार (8 अप्रैल) को अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और इलियाना डिक्रूज (Ileana Dcruz) की फिल्म 'द बिग बुल (The Big Bull) ओटीटी प्लैटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज हुई। फिल्म 90 के दशक में देश में हुए सबसे बड़े शेयर मार्केट घोटाले पर आधारित है। इसी विषय पर बीते साल की सबसे सुपरहिट वेब सीरीज 'स्कैम 1992' (Scam 1992) बनाई गई थी जिसने एक्टर प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) के करियर को रातों-रात नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया था। अब बिग बुल रिलीज हो गई है तो जाहिर सी बात है कि लोग दोनों के बीच तुलना तो करेंगे ही। Also Read - Entertainment News of The Day: Indira Krishnan ने Yeh Hai Chahatein के मेकर्स पर लगाए गंभीर आरोप, Nachiket Lele ने बताया अपना फेवरेट प्रतियोगी
लोगों ने रात में फिल्म देखकर सोशल मीडिया पर रिव्यू देना शुरू कर दिया है। लोगों ने कहा कि फिल्म देखते हुए वे ना चाहते हुए भी स्कैम 1992 को दिमाग से नहीं निकाल पा रहे थे। हालांकि लोगों ने अभिषेक की एक्टिंग को खासा सराहा लेकिन लोगों को फिल्म का डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले बहुत कमजोर लगा। एक शख्स ने लिखा कि हर्षद मेहता से बड़ा घपला तो फिल्म के डायरेक्टर कूकी गुलाटी ने किया है जो एक ही फिल्म में ना जानें क्या-क्या मिक्स कर दिया।
वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है कि फिल्म एक हद तक ठीक है लेकिन मेकर्स ने कई सीन्स बेवजह डाल दिए और इस कारण ये फिल्म आपको बार-बार कन्फ्यूज कर देती है। वहीं लोगों ने अभिषेक को एक्टिंग के लिए अच्छे नंबर्स दिए हैं। चलिए आप भी देखिए कि फिल्म देखकर लोगों ने क्या-क्या कहा है... Also Read - The Big Bull मेकर्स को लगा बड़ा चूना, रिलीज के कुछ घंटों बाद ही Tamil Rockers और Telegram समेत कई वेबसाइट्स पर लीक हुई फिल्म
Also Read - बिग बी को पसंद आई बेटे Abhishek Bachchan की 'The Big Bull', मां Jaya और पत्नी Aishwarya ने फिल्म देखने से किया इंकार, जानिए क्यों?
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...