Valimai First Movie Review Out: साउथ एक्टर अजीत कुमार (Ajith Kumar) की फिल्म 'वलीमई' (Valimai) लोगों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है। ये फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म 'वलीमई' में अजीत कुमार एक पुलिस कॉप का रोल करते नजर आएंगे। हाल ही में उन्होंने अपने पैरेंट्स के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। कहा जा रहा है कि उनके पॉजिटिव रिस्पॉन्स के बाद प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज करने का फैसला किया। Also Read - Kollywood की चौथी फर्स्ट डे ग्रोसर फिल्म बनी Vikram, कमल हासन के स्वैग ने हिला डाली लिस्ट
फिल्ममेकर एच विनोथ ने चेन्नई टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'अजीत सर ने मुझसे कहा, मुझे ये फिल्म करने पर गर्व महसूस हो रहा है। मैं इस फिल्म को अपने पैरेंट्स और अपनी फैमिली के लिए दिखा रहा हूं क्योंकि मैं इस फिल्म को बनाने के बाद एक प्राउड सन की तरह फील कर रहा हूं। उन्होंने (अजीत कुमार) इसे उनके (पैरेंट्स) लिए दिखाया है और उनके रिस्पॉन्स के बाद ही हमारे प्रड्यूसर इसे हिंदी, तेलुगू और कन्नड़ में बड़े पैमाने पर रिलीज करने का फैसला किया।'
उन्होंने आगे कहा, 'वलीमई सिर्फ एक और एक्शन फिल्म नहीं है बल्कि एक फैमिली एंटरटेनर है जो सामाजिक मुद्दों पर भी बात करती है। ये एक ऐसी फिल्म है जिसे हर किसी को अपने परिवार के साथ देखना चाहिए।' वहीं, प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने अजीत कुमार के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वह एक विनम्र एक्टर हैं जिन्हें अपने प्रोफेशन और डेडिकेशन के लिए पैशन है। Also Read - साल 2022 में इन 8 फिल्मों ने मारी 200 करोड़ क्लब में एंट्री, जल्दी जुड़ेगा विक्रम-लाल सिंह चड्ढा का भी नाम
अजीत कुमार की 'वलीमई' के ट्रेलर में उनके अवतार को देखकर सभी दंग रह गए। फिल्म में कार्तिकेय गुम्माकोंडा विलेन के रोल में नजर आएंगे। बता दें कि अजीत कुमार की फिल्म 'वलीमई' बॉक्स ऑफिस पर आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से टकराने वाली है। फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 25 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है। Also Read - पैन इंडिया इमेज बनाने के चक्कर में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटे ये साउथ सितारे, इज्जत बचाना भी हो गया मुश्किल
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।