Zara Hatke Zara Bachke Twitter Review: दर्शकों को भाई विक्की कौशल-सारा की मूवी, कॉमेडी के बीच सिखा गई सबक

Zara Hatke Zara Bachke Twitter Reaction: विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' रिलीज हो चुकी है। फिल्म पर आ रहे लोगों के रिएक्शन को देखकर कहा जा सकता है कि मूवी एंटरटेनमेंट का फुल डोज है और दर्शकों को भी पसंद आ रही है।