Dipika Chikhlia के बाद इस साउथ एक्ट्रेस ने कसा Adipurush स्टार प्रभास के लुक पर तंज, कहा, 'ये राम नहीं, कर्ण'

Kasthuri slams Adipurush star Prabhas look: साउथ फिल्म स्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष तमाम विवादों के बीच फंस गई है। इस फिल्म को रिलीज होने से पहले ही कई मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है। इस बीच साउथ अदाकारा ने प्रभास के लुक पर करारा तंज कसा है।