Akkineni Nageswara Rao की 100वीं वर्षगांठ पर हुआ मूर्ति का अनावरण, महेश बाबू-राम चरण समेत पहुंचे ये सितारे

Mahesh Babu-Ram Charan at Akkineni Nageswara Rao 100th Birth Anniversary: साउथ फिल्म स्टार नागार्जुन (Nagarjuna) के पिता अक्किनेनी नागेश्वर राव (Akkineni Nageswara Rao) की आज 100वीं वर्षगांठ है। इस खास मौके पर दिग्गज अभिनेता की याद में एक बड़े स्टैच्यू का अनावरण किया गया।