Allu Arjun's Ala Vaikunthapurramuloo Not Release in Hindi: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा (Pushpa) का खुमार दर्शकों के सिर से उतरा भी नहीं था। ऐसे में खबरें आ रही थी कि मेकर्स अभिनेता की सुपरहिट फिल्म अला वैकुंठपुरमलो (Ala Vaikunthapurramuloo) हिंदी डब वर्जन सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में मनीष शाह ने फिल्म इंडस्ट्री में सभी को हैरान कर दिया था जब उन्होंने घोषणा की कि पुष्पा की जोरदार सफलता के बाद वह अल्लू अर्जुन की 2019 की ब्लॉकबस्टर 'अला वैकुंठपुरमलो' के हिंदी डब वर्जन सिनेमा हॉल में रिलीज करेंगे। इसे लगभग 2000 स्क्रीनों पर पर रिलीज किया जाएगा। Also Read - Jr NTR ने उखाड़ फेंका Allu Arjun का सिंहासन, पहले नंबर पर जमाई धाक, Mahesh Babu को भी लगा झटका
जैसे ही ये बात कार्तिक आर्यन और कृति सेनॉन स्टारर 'शहजादा' के मेकर्स को पता चली तो वो भी हैरान रह गए थे। 'अला वैकुंठपुरमलो' के हिंदी रीमेक 'शहजादा' को त्रिविक्रम डायरेक्ट कर रहे हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 2 दिनों में शहजादा के निर्माता अल्लू अरविंद, अमन गिल और भूषण कुमार, मनीष शाह के साथ हिंदी में 'अला वैकुंठपुरमलो' की रिलीज पर चर्चा कर रहे हैं। पोर्टल से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया, 'आखिरकार फिल्म की रिलीज को रद्द करने का फैसला किया है। मेकर्स को लग रहा है कि सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद इसका सीधा असर 'शहजादा' पर पड़ेगा।' Also Read - Top 5 South Gossips of the Week: महेश बाबू ने बॉलीवुड पर मारा तंज, पुष्पा 2 के लिए अल्लू अर्जुन ने बढ़ाई फीस
अब इस बात की चर्चा है कि मनीष शाह राम चरण की रंगस्थलम (Rangasthalam) के डब वर्जन को जल्द ही रिलीज कर सकते हैं। हालांकि इस बात की अभी पुष्टि होना बाकी है। चर्चा है कि मनीष शाह अब 'अला वैकुंठपुरमलो' को यूट्यूब और सैटेलाइट पर रिलीज कर सकते हैं। साउथ की डब फिल्मों को यूट्यूब पर दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। सूत्र के मुताबिक 'अला वैकुंठपुरमलो' के डिजिटल प्रीमियर की भी अभी कोई पुष्टि नहीं की है। Also Read - Entertainment News of The Day: शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, कृतिका सेंगर ने बेटी को दिया जन्म
VIDEO
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज , ट्विटर पेज ,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।