Daughter welcome Allu Arjun with flowers: अल्लू अर्जुन फिल्म पुष्पा के बाद सफलता के शिखर पर चढ़ते ही चले जा रहे हैं। पुष्पा के बाद उनके पास फिल्मों का काम और भी ज्यादा बढ़ गया है। वो अपनी आने वाली फिल्मों के लिए न सिर्फ इंडिया बल्कि विदेशों में भी शूटिंग कर रहे हैं। इस वजह से वो अपने परिवार को टाइम नहीं दे पा रहे हैं। शूटिंग के सिलसिले में वो घर से बाहर थे और करीब 16 दिन बाद वो घर लौटे तो उनकी बेटी ने फूलों से उनका स्वगात किया। अल्लू अर्जुन ने अपनी नन्ही परी के इस स्वागत की झलक सोशल मीडिया पर दिखाई है। फोटो में उनकी बेटी सामने खड़ी है और फूलों से लिखा है वेलकम नाना। Also Read - Kabhi Eid Kabhi Diwali: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' से सलमान खान ने चुराया ये धांसू सितारा, नाम जानकर झूमेंगे फैंस
अल्लू ने फोटो के कैप्शन में लिखा, ''16 दिनों तक बाहर रहने के बाद जब वापस लौटा तो मेरा इस खास अंदाज में स्वागत किया गया।''
अल्लू अर्जुन अपने काम के सिलसिले की वजह से कुछ दिनों पहले दुबई गए थे। दो दिन पहले उन्होंने दुबई के स्काईपूल से अपनी एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें उनके सामने एक बेहद सुंदर नजारा दिख रहा था। Also Read - Top 5 South Gossips of the Week: NTR 31 के फर्स्ट लुक ने हिलाया इंटरनेट, पुष्पा 2 के लिए मेकर्स ने बढ़ाया बजट
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म अला वैकुंठपुरमलो हिंदी में थियेटर्स में रिलीज की जाने थी लेकिन बाद में इस फैसले को बदल दिया गया क्योंकि इससे फिर कार्तिक की फिल्म शहजादा पर असर पड़ता। शहाजादा अला वैकुंठपुरमलो का ही हिंदी रीमेक है। वहीं अल्लू अब पुष्पा: द रूल में भी नजर आएंगे। इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहेगा। वहीं हाल में खबर आई थी कि अल्लू डायरेक्टर एटली की फिल्म में भी काम करेंगे जिसके लिए उन्होंने 100 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की है। Also Read - Jr NTR के जिगरी यार हैं ये टॉलीवुड स्टार्स, दोस्ती के आगे भूल जाते हैं प्रोफेशनल राइवलरी !!
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।