Ala Vaikunthapurramuloo Hindi release: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा (Pushpa) को हिंदी दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार के बाद उनकी पिछली फिल्म अला वैकुंठपुरमलो को भी निर्माता हिंदी में लेकर सिनेमाघर पहुंच रहे हैं। अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े स्टारर साल 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म अला वैकुंठपुरमलो के हिंदी डब वर्जन को गोल्डमाइन्स टेलीफिल्मस (Goldmines Telefilms) के मनीष गिरीश शाह सीधे सिनेमाघर में रिलीज कर रहे हैं। ऐसे में इस फिल्म की खबर सुनकर सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद के भी हाथ पांव ठंडे हो गए है। सुनने में आया है कि अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद खुद इस फिल्म की हिंदी रिलीज को रुकवाने की कोशिश में लग गए हैं। Also Read - Tollywood की इन फिल्मों पर भारी पड़ी यश की KGF 2, चटा डाली ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर को धूल
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अरविंद के खुद मुंबई आकर मनीष शाह से मीटिंग कर इस बारे में बात की है। दरअसल, अल्लू अर्जुन की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को मेकर्स हिंदी में भी बना रहे हैं। हिंदी में ये फिल्म कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के साथ बन रही है। जिसे अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ही प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये फिल्म इस वक्त शूटिंग फेज में है। जिसका एक शिड्यूल पूरा भी हो चुका है। अल्लू अरविंद ने ही अला वैकुंठपुरमलो प्रोड्यूस की थी। अब अगर मनीष शाह इस फिल्म को हिंदी में डब कर सिनेमाघर में रिलीज कर देते हैं तो कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म शहजादा पर काफी बुरा असर पड़ेगा। जिसकी वजह से अल्लू अरविंद फिल्म की रिलीज रुकवाने की कोशिश कर रहे हैं। Also Read - Kartik Aaryan ने दी थी Shehzada छोड़ने की धमकी!! Ala Vaikunthapurramuloo के मेकर्स ने एक्टर को बताया "अनप्रोफेशनल"
रिपोर्ट के मुताबिक करीबी सूत्र ने कहा, 'कार्तिक आर्यन की शहजादा अला वैकुंठपुरमलो की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। जिसे अल्लू अरविंद भूषण कुमार और अमान गिल के साथ मिलकर को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। अल्लू अरविंद जरुर चाहेंगे के कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा ही सिनेमाघर पहुंचे।' इधर, रिपोर्ट के मुताबिक जब मनीष गिरीष शाह से इस बारें पूछा तो उन्होंने कंफर्म करते हुए कहा, 'हां, मैं अला वैकुंठपुरमलो के हिंदी वर्जन को 26 जनवरी के दिन थियेटर पर रिलीज कर रहा हूं।' Also Read - घर बैठे फ्री में देखिए अल्लू अर्जुन की Ala Vaikunthapurramuloo का हिंदी वर्जन
दिलचस्प बात ये है कि फिल्म अला वैकुंठपुरमलो के हिंदी डबिंग के राइट्स गोल्डमाइन टेलिफिल्मस के पास हैं। साथ ही उनके पास शहजादा के सैटेलाइट रिलीज के भी अधिकार है। दोनों ही फिल्मों के अधिकार अल्लू अरविंद ने गोल्डमाइन टेलिफिल्मस को बेचे हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।