Ala Vaikunthapurramuloo Hindi on TV: अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलू’ अब हिंदी में थियटर्स पर रिलीज नहीं होगी। इसे लेकर अल्लू अर्जुन के फैंस निराश हैं। ये फैसला लेने का सबसे बड़ा कारण थी कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा क्योंकि ये ‘अला वैकुंठपुरमलू’ का ही हिंदी रीमेक है। ऐसे में अगर फिल्म को अल्लू अर्जुन की फिल्म हिंदी में थियेटर पर उतार दिया जाता तो शहजादा को झटका लग जाता और काफी चांस थे कि इससे कार्तिक की फिल्म की कमाई पर अच्छा खासा असर पड़ता। पिछले दिनों पुष्पा के जरिए पहले ही अल्लू अर्जुन ने हिंदी पट्टी में भी अपना अच्छा खासा रिश्ता बना लिया है। पुष्पा ने सिर्फ हिंदी मे ही थियेटर्स में करीब 90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। Also Read - Jr NTR ने उखाड़ फेंका Allu Arjun का सिंहासन, पहले नंबर पर जमाई धाक, Mahesh Babu को भी लगा झटका
अब अल्लू अर्जुन के फैंस को राहत देते हुए ‘अला वैकुंठपुरमलू’ के हिंदी वर्जन को टीवी पर दिखाया जाएगा। ई टाइम्स से बात करते हुए प्रोड्यूसर मनीष शाह ने कहा, ''मैं अल्लू अर्जुन के फैंस को कैसे निराश कर सकता हूं। मैं फिल्म को सिर्फ सिनेमा पर रिलीज करने के लिए मना किया है क्योंकि इससे विनती की गई थी और चिंता थी कि इससे शहजादा पर असर पड़ सकता था। लेकिन मैं जल्द ही फिल्म का प्रीमियर करूंगा। प्लीज अनाउंसमेंट का इंतजार करें।" Also Read - Top 5 South Gossips of the Week: महेश बाबू ने बॉलीवुड पर मारा तंज, पुष्पा 2 के लिए अल्लू अर्जुन ने बढ़ाई फीस
मनीष पुष्पा की सफलता के बाद अल्लू अर्जुन की फिल्म के हिंदी वर्जन को सिनेमा में उतारना चाहते थे। ये फिल्म पहले 26 जनवरी को थियेटर्स में रिलीज होने वाली थी। लेकिन शुक्रवार को ही ये फैसला वापस ले लिया गया। वहीं बात कें कार्तिक आर्यन की शहजादा की तो ये फिल्म 4 नवंबर 2022 को थियेटर्स पर रिलीज होगी। हालांकि देखना होगा कि फिल्म के टीवी प्रीमियर का ऐलान कब होता है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।