Amitabh Bachchan in Radhe Shyam: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की अपकमिंग फिल्म राधे श्याम (Radhe Shyam) और भी बढ़ी बनती जा रही है। इस फिल्म में अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की भी जबरदस्त एंट्री हो गई है। सुपरस्टार प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर निर्देशक राधा कृष्ण कुमार की फिल्म राधे श्याम को लेकर दर्शकों के बीच खासा बज है। ये फिल्म जल्दी ही सिल्वर स्क्रीन पर धमाका करने की तैयारी में है। फिल्म को मेकर्स पहले जनवरी 2022 में रिलीज करने वाले थे। कोरोना काल की वजह से ये तय वक्त पर थियेटर नहीं पहुंच सकी। अब इस फिल्म को मेकर्स 11 मार्च 2022 के दिन थियेटर लेकर पहुंचेंगे। इस बीच इस फिल्म में एक और बड़े बॉलीवुड सितारे की एंट्री हो चुकी है। जिसका मेकर्स ने हाल ही में जबरदस्त ऐलान किया है। Also Read - रणबीर कपूर ने किया खुलासा, पहले अमिताभ फिर शाहरुख बनना चाहता था लेकिन...
फिल्म मेकर्स ने ट्वीट कर बताया है कि सुपरस्टार प्रभास की फिल्म राधे श्याम में सदी के महानायक और बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की एंट्री हुई है। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन इस फिल्म के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज देने वाले हैं। जिसका खुलासा करते हुए फिल्म के निर्माताओं ने उनका आभार व्यक्त किया है। यूवी क्रिएशन्स ने ट्वीट कर लिखा, 'शुक्रिया शहंशाह... अमिताभ बच्चन, राधे श्याम के वॉयस ओवर के लिए।' अमिताभ बच्चन का नाम फिल्म राधे श्याम से जुड़ते ही प्रभास की अगली पैन इंडिया रिलीज फिल्म और भी बड़ी बन चुकी है। यहां देखें ट्वीट। Also Read - #30YearsofSRK: किंग खान की राह में इन सितारों ने बिछाए थे रोड़े, एक की तो आंखों में उतर आया था खून !!
प्रभास के साथ प्रोजेक्ट के में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन
खास बात ये है कि सिर्फ राधे श्याम ही नहीं, बल्कि सुपरस्टार प्रभास और अमिताभ बच्चन एक साथ निर्देशक नाग अश्विन की फिल्म में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग हो भी चुकी है। फिल्म में प्रभास और अमिताभ बच्चन ने पहली दफा साथ काम किया था। निर्देशक नाग अश्विन की इस साई-फाई फिल्म में प्रभास के अपोजिट लीड रोल में अदाकारा दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं। Also Read - कार्तिक आर्यन से पहले इन एक्टर्स को मिला डायरेक्टर्स की तरफ से महंगा तोहफा, देखें लिस्ट
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।