Master star Malavika Mohanan wraps up first schedule with Dhanush: साउथ फिल्म अदाकारा मालविका मोहनन (Malavika Mohanan) ने हाल ही में तमिल सुपरस्टार धनुष (Dhanush) के साथ अपनी एक प्यारी तस्वीर शेयर कर साउथ स्टार की खूब तारीफें की हैं। इतना ही नहीं, मास्टर (Master) स्टार मालविका मोहनन ने इन तस्वीरों के साथ फैंस के साथ ये खुलासा भी कर दिया है कि उनकी और तमिल स्टार धनुष के साथ आने वाली अगली फिल्म की शूटिंग का पहला शिड्यूल आखिरकार पूरा हो चुका है। मगर इसके साथ ही अदाकार शूटिंग के दूसरे शिड्यूल के लिए बेकरार हैं। Also Read - Thalapathy Vijay के स्टारडम से दूर सिंपल लाइफ जीती है 'मास्टर' स्टार की वाइफ, लाइमलाइट से बनाई है कोसों की दूरी
मालविका मोहनन ने धनुष संग अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, 'मैं आपसे मिलकर और आपके साथ काम करके बेहद खुश हूं। मेरी तरह सिंह राशी के सह-कर्मी। मैं आपकी हंसी और आपसे हर रोज सीखने वाली चीजों को बहुत मिस करूंगी, और हमारा मैगी के लिए एक जैसा प्यार... पहले शिड्यूल के वक्त हमने बहुत मजे किए। अब मैं शूटिंग के दूसरे शिड्यूल का शुरू होने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।' मालविका मोहनन की ये प्यारी सोशल मीडिया पोस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
ईशान खट्टर संग किया था बॉलीवुड डेब्यू
जिन्हें जानकारी नहीं हैं, उन्हें बता दें कि मालविका मोहनन नामी साउथ फिल्म अदाकारा हैं। उन्होंने सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म पेट्टा और थलापति विजय स्टारर हालिया रिलीज फिल्म मास्टर में काम किया है। मगर इसके अलावा वो बॉलीवुड में भी कदम रख चुकी हैं। मालविका मोहनन ने ईशार खट्टर स्टारर फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था। मालविका मोहनन के साथ-साथ ईशान खट्टर का भी बॉलीवुड डेब्यू इसी फिल्म से हुआ था। हालांकि ये फिल्म खास चली नहीं। मगर मालविका मोहनन की एक्टिंग जरुर तारीफें लूट ले गई थी। अब अदाकारा तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्म जगत पर ही ध्यान दे रही हैं। जिसमें उनकी पिछली रिलीज फिल्म मास्टर को लेकर खूब तारीफें हुईं। Also Read - Thalapathy 67: विक्रम निर्देशक की गैंगस्टर ड्रामा में थलापति विजय से भिड़ेगा बॉलीवुड स्टार? हिले उठेंगे सिनेमाघर
हॉलीवुड फिल्म को लेकर चर्चा में हैं धनुष
याद दिला दें कि तमिल सुपरस्टार धनुष जल्दी ही एवेंजर्स एंडगेम के निर्देशकों रुसो ब्रदर्स की अगली फिल्म 'द ग्रे मैन' में नजर आने वाले हैं। इसका ऐलान खुद धनुष ने बीते दिनों ही सोशल मीडिया पर किया था। जिसके बाद से ही धनुष अपनी इस अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। खबर है कि इस फिल्म की शूटिंग के बाद धनुष #D43 के दूसरे शिड्यूल को शुरू करेंगे। मालविका मोहनन के साथ आने वाली इस फिल्म के नाम को निर्माताओं ने अभी तक फाइनल नहीं किया है। Also Read - Kollywood की दूसरी टॉप ग्रोसर फिल्म बनी Kamal Haasan की Vikram, लिस्ट देखकर रोएंगे थलापति विजय !!
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।