Dhanush confirms Karnan release on 9th April and Atrangi Re director Anand L Rai can not keep calm: साउथ फिल्म स्टार धनुष (Dhanush) की अपकमिंग फिल्म कर्णन (Karnan) जल्दी ही सिनेमाघर पहुंचने वाली है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है। फिल्म को निर्माता-निर्देशक आने वाली 9 अप्रैल को रिलीज करने वाले हैं। देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बावजूद निर्माता-निर्देशक अपनी इस अपकमिंग फिल्म को सीधे थियेटर पर ही रिलीज करने वाले हैं। इसका ऐलान अब फिल्म स्टार धनुष ने अपने नए पोस्टर के साथ कर दिया है। धनुष ने फिल्म का एक बेहद दमदार पोस्टर शेयर कर लिखा है, ‘कर्णन ये एक इमोशन है। इस अप्रैल 9 तारीख को।’ तमिल सुपरस्टार धनुष की ये पोस्ट आप नीचे देख सकते हैं। Also Read - Vijay Sethupathi के हाथ लगी इस नेशनल अवॉर्ड विनर धांसू डायरेक्टर की फिल्म, Dhanush की चमका चुके हैं किस्मत
आनंद एल राय ने दिया ऐसा रिएक्शन
फिल्म स्टार धनुष की ओर से शेयर किए गए इस पोस्टर को देखने के बाद उनकी अगली फिल्म अतरंगी रे के निर्देशक आनंद एल राय खुद को कमेंट करने से नहीं रोक सके। उन्होंने इस पोस्टर पर कमेंट कर धनुष को लिखा, ‘सुपर भाई, मैं मारी सेल्वराज की इस फिल्म को देखने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।’ आनंद एल राय के इस कमेंट पर सुपरस्टार धनुष ने भी ट्वीट कर कहा, ‘थैंक्यू भाई, आपको ये जरूर पसंद आएगी।’ धनुष और आनंद एल राय के बीच हुई इस बातचीत को आप यहां देख सकते हैं।
Also Read - Priyanka Chopra से लेकर Farhan Akhtar समेत ये स्टार्स बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में करेंगे धमाका, देखें फोटोज
Also Read - Rajnikanth को तमिल स्टार Vivek की मौत का लगा सदमा, ‘Sivaji’ के दिनों को याद कर रो पड़े थलाइवा, इन सितारों के भी छलके आंसू
अक्षय कुमार संग दिखेंगे धनुष
बता दें कि इस फिल्म के अलावा तमिल स्टार धनुष अपनी अगली बॉलीवुड फिल्म को लेकर भी चर्चाओं में हैं। धनुष जल्दी ही अक्षय कुमार और सारा अली खान के साथ निर्देशक आनंद एल राय की अगली फिल्म अतरंगी रे लेकर दर्शकों के बीच पहुंचने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है। जिसके बाद अब ये फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन फेज में है। रांझणा के बाद ये साउथ फिल्म स्टार की दूसरी बॉलीवुड फिल्म होगी। इससे पहले उनकी इस फिल्म को भी निर्देशक आनंद एल राय ने ही डायरेक्ट किया था।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।