Dhanush's father Kasthuri Raja on his divorce: साउथ फिल्म स्टार धनुष (Dhanush) के पिता कस्तूरी राजा ने अपने बेटे के तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। तमिल सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्माता और धनुष के पिता कस्तूरी राजा ने अपने बेटे और रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या के तलाक पर एक बयान देते हुए इसे महज एक पारिवारिक झगड़ा बताया है। इतना ही नहीं, उन्होंने तलाक की खबरों का भी खंडन कर दिया है। उन्होंने इस मुद्दे को ज्यादा तूल न देते हुए कहा कि ये दोनों का महज एक पारिवारिक झगड़ा है। ये बिल्कुल आम पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े की तरह ही है। Also Read - The Gray Man: धनुष की डेब्यू हॉलीवुड फिल्म का पोस्टर जारी, नेटफ्लिक्स पर इस दिन करेंगे धमाका
तमिल अखबार में छपे कस्तूरी राजा के इंटरव्यू में उन्होंने लिखा, 'धनुष और ऐश्वर्या के बीच झगड़ा चल रहा है। जैसा की आम पति-पत्नी के बीच होता है। जिसका मतलब रिश्ते का अंत नहीं होता।' अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने दोनों से फोन पर बात की है। मैंने उन्हें कुछ सुझाव दिए हैं।' फिल्म स्टार के पिता ने बताया कि धनुष और ऐश्वर्या इन दिनों हैदराबाद में हैं। जहां ये कपल अलग-अलग रह रहा है। Also Read - धनुष संग दिए बेड सीन्स के सवाल पर मालविका मनमोहन को आया गुस्सा, बोलीं 'आपके दिमाग में जो...'
बता दें कि अतरंगी रे स्टार धनुष ने साल 2004 में सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से लव मैरिज की थी। दोनों के बीच प्यार फिल्म कथाल कांधेन के दौरान पनपा था। धनुष ऐश्वर्या से 2 साल छोटे हैं। इनकी शादी तमिल सिने जगत की सबसे चर्चित शादी थी। इनकी शादी को बेहद विशाल स्तर पर किया गया था। शादी के 18 साल बाद जाकर धनुष और उनकी पत्नी ऐश्वर्या ने तलाक का ऐलान कर हर किसी को चौंका दिया है। दोनों ने दो दिन पहले ही आधिकारिक बयान जारी कर अपने तलाक का ऐलान किया था। धनुष और ऐश्वर्या दो प्यारे बच्चों के पैरेंट्स है। उनके दो बेटे यात्रा और लिंगा है। धनुष और ऐश्वर्या के अलगाव की सही वजह का पता नहीं चल पाया है। कयास हैं कि एक्टर धनुष का काम की वजह से परिवार पर खास ध्यान न दे पाना इसका बड़ा कारण रहा है। Also Read - धनुष के असली माता-पिता आए सामने? एक्टर ने पता चलते ही किया ये काम
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।