Disha Patani in Pushpa 2: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) जल्दी ही फ्लोर पर जाने वाली है। खबर है कि फिल्म के दूसरे भाग की शूटिंग अप्रैल महीने में शुरू हो जाएगी। इस बीच फिल्म को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आ रही है। खबर है कि फिल्म के दूसरे पार्ट को और भी विशाल बनाने के लिए मेकर्स इस फिल्म में कुछ बॉलीवुड सितारों की एंट्री भी करवाने वाले हैं। सुकुमार के निर्देशन में बनी अल्लू अर्जुन की पुष्पा को हिंदी दर्शकों से भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म ने अकेले हिंदी बेल्ट में ही 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम कमा ली थी। ऐसे में फिल्म के दूसरे भाग से भी हिंदी दर्शकों को काफी उम्मीदे हैं। Also Read - दीपिका पादुकोण से लेकर कैटरीना कैफ तक, इन एक्ट्रेसेस ने बॉलीवुड से पहले साउथ सिनेमा में दिखाया था जलवा
पुष्पा 2 में हुई दिशा पाटनी की एंट्री
सामने आ रही ताजा खबरों की मानें तो इसी कड़ी में फिल्म पुष्पा के दूसरे भाग में बॉलीवुड फिल्म स्टार दिशा पाटनी (Disha Patani) की धमाकेदार एंट्री हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो अदाकारा दिशा पाटनी इस फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) को रिप्लेस कर आइटम डांस नंबर पेश करने वाली है। दिलचस्प बात ये है कि इससे पहले भी निर्देशक सुकुमार ने दिशा पाटनी को अप्रोच किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक अदाकारा दिशा पाटनी को मेकर्स पुष्पा के डांस नंबर उ अंटावा में लेने वाले थे। उस वक्त अदाकारा ने इस गाने के लिए मना कर दिया था। अब एक्ट्रेस को दोबारा पुष्पा 2 के डांस नंबर के लिए अप्रोच किया गया है। कोईमोई की एक रिपोर्ट के मुताबिक निर्देशक सुकुमार ने खुद इस बदलाव के लिए अदाकारा को अप्रोच किया है। Also Read - Entertainment News of The Day: संजय दत्त के सिनेमा में 41 साल पूरे, फैसल शेख बने 'खतरों के खिलाड़ी 12' के कन्फर्म कंटेस्टेंट्स
सामंथा रुथ प्रभु ने पहली बार किया था आइटम सॉन्ग
बता दें कि साउथ फिल्म अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु ने पहली बार आइटम सॉन्ग किया था। एक्ट्रेस साउथ फिल्मों की लीडिंग स्टार है। मगर एक आइटम सॉन्ग के लिए एक्ट्रेस ने पहली बार हामी भरी थी। इस गाने ने सिर्फ तेलुगु ऑडियन्स ही नहीं, पूरे नॉर्थ इंडिया के दर्शकों को भी दीवाना कर दिया था। करीब 3 मिनट के इस गाने के लिए अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु ने कथित तौर पर पूरे 5 करोड़ रुपये वसूले थे। Also Read - प्रभास की प्रोजेक्ट के में हुई दिशा पाटनी की धांसू एंट्री, फिल्म निर्माताओं ने ऐसे किया वेलकम
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।