साउथ फिल्म स्टार शिवाकार्तिकेयन की मचअवेटेड फिल्म ठीक उस वक्त सिनेमाघर पहुंची है जहां पहले से ही टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म सरकारू वारी पाटा हंगामा मचा रही है। बावजूद इसके इस फिल्म को शुरुआती स्तर पर दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है। तमिल और तेलुगु भाषा में आज रिलीज हुई शिवाकार्तिकेयन की फिल्म को दर्शक सराहते हुए दिखे हैं। फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो को देखने के बाद लोगों ने अपनी राय सोशल मीडिया पर शेयर करनी शुरू कर दी है। जिससे फिल्म को लेकर लोगों का रिस्पॉन्स पता लगता है। Also Read - महेश बाबू की Sarkaru Vaari Paata से लेकर F3 तक, मई महीने में साउथ की ये फिल्में करेंगी धमाका
सोशल मीडिया पर फिल्म देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स कमेंट्स करते हुए इसे अभी से ही ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। ये एक नए दौर की रोमांटिक कॉमेडी कॉलेज ड्रामा फिल्म है। जिसमें शिवाकार्तिकेयन के साथ लीड रोल में अदाकारा प्रियंका अरुल मोहन नजर आ रही हैं। फिल्म डॉन की तारीफ करते हुए एक फिल्म जर्नलिस्ट ने रिव्यू देते हुए लिखा, 'क्या मजा आता है जब फिल्म आपको जितना वादा किया हो इससे ज्यादा देती है। ये एक मस्ती भरे कैंपस से शुरू होती है। जो जबरदस्त हंसी मजाक और अंत में बेहद इमोशनल छोड़ देती है। आखिर के 25 मिनट सबसे ज्यादा मजबूत, खूबसूरत और नाजुक हैं। हंसने के लिए जाइए और नमी भरी आंखों से लौटिए। बेहतरीन फिल्म है।' जबकि, बाकी इंटरनेट यूजर्स ने भी फिल्म को बेहद शानदार रिव्यूज दिए हैं। यहां देखें लोगों से मिले ट्वीट्स। Also Read - RRR की आंधी से डरे Sivakarthikeyan ने पीछे खींचे पांव, Don के लिए तलाशी नई रिलीज डेट [EXCLUSIVE]
तेलुगु सिनेमा में सरकारू वारी पाटा से है डॉन की भिड़ंत
बता दें कि ये एक तमिल फिल्म है। जिसकी कहानी निर्देशक सिबी चक्रवर्ती ने लिखी है और इसे निर्देशित भी किया है। शिवाकार्तिकेयन (Sivakarthikeyan) और प्रियंका अरुल मोहन (Priyanka Arul Mohan) के अलावा एस जे सुर्या (SJ Suryah) समुथिराकानी (Samuthirakani) और सूरी (Soori) अहम भूमिकाओं में है। फिल्म को लायका प्रोडक्शन्स के साथ शिवाकार्तिकेयन ने को-प्रोड्यूस किया है। फिल्म को तमिल और तेलुगु भाषाओं में जारी किया गया है। जहां तेलुगु सिनेमाई बाजार में इस फिल्म की सीधी टक्कर सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म सरकारू वारी पाटा से है। Also Read - Allu Arjun से लेकर Thalapathy Vijay तक, ऑन स्क्रीन लड़की बनकर तहलका मचा चुके हैं साउथ के ये हैंडसम मर्द
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।