Dulquer Salmaan tested Covid - 19 positive: मलयालम सुपरस्टार ममूटी (Mammooty) के बेटे और जाने-माने स्टार दुलकर सलमान कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। दुलकर सलमान ने खुद एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। दुलकर सलमान ने ट्वीट कर बताया है कि वो कोरोना वायरस की गिरफ्त में हैं और फिलहाल उनकी हालत कैसी है। कोरोना का शिकार होने के बाद दुलकर सलमान ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं अभी कोविड-19 पॉजिटीव पाया गया हूं। मैंने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है। मुझे हल्के बुखार के लक्षण हैं। लेकिन इसके अलावा मैं ठीक हूं। जो लोग पिछले दिनों शूट के दौरान या फिर किसी भी तरह मेरे संपर्क में आए हैं। वो कृप्या खुद को आइसोलेट कर लें। लक्षण दिखने पर कोरोना टेस्ट जरूर करवा लें। महामारी अभी तक गई नहीं है। हमें और भी ज्यादा सतर्क रहना होगा। कृप्या मास्क पहने और सुरक्षित रहें।' दुलकर सलमान का ये ट्वीट आप यहां देख सकते हैं। Also Read - पैन इंडिया इमेज बनाने के चक्कर में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटे ये साउथ सितारे, इज्जत बचाना भी हो गया मुश्किल
ममूटी भी हुए थे कोरोना के शिकार
बता दें कि हाल ही में दुलकर सलमान के पिता और मलयालम सुपरस्टार ममूटी ने भी कोरोना वायरस की चपेट में आने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी। ममूटी ने 16 जनवरी 2022 को ही एक ट्वीट कर बताया था कि वो कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं। ममूटी ने 16 जनवरी को ही इस बात की जानकारी फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी थी। इसके बाद वो आइसोलेशन में चले गए थे। अब उनके बेटे दुलकर सलमान भी कोरोना की गिरफ्त में है। Also Read - Bollywoodlife.com Awards 2022: साउथ के किस स्टार की फिल्म देखकर सीटियां मारते हैं आप, दीजिए वोट्स
कोरोना की वजह से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री भी है ठप
बता दें कि कोरोना का कहर पूरे देश में फैला है। साउथ और बॉलीवुड की तरह ही मलायलम फिल्म इंडस्ट्री भी कोरोना की मार झेल रही है। यही वजह है कि दुलकर सलमान की अपकमिंग फिल्म सैल्यूट की रिलीज पर भी ब्रेक लगा दिया है। ये फिल्म जल्दी ही थियेटर पहुंचने वाली थी। मगर देश में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों की वजह से दुलकर सलमान की फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल टाल दी गई है। Also Read - Dulquer Salmaan जल्द करेंगे OTT डेब्यू!! मिलाया इस धाकड़ बॉलीवुड एक्टर के साथ हाथ
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।