Salaar to release on 2023: प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म राधे श्याम को लेकर चर्चा मे हैं। इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े भी हैं। लेकिन इस फिल्म के अलावा भी प्रभास के पास लाइनअप में कई फिल्मे हैं जो वो धीरे धीरे निपटा रहे हैं। इनमें से एक सालार भी है। इस फिल्म को लेकर भी कई बड़े अपडेट्स सामने आ रहे हैं। हालांकि प्रभास इस फिल्म को टाइम नहीं दे पा रहे हैं, क्योंकि वो फिलहाल राधे श्याम की शूटिंग में बिजी हैं। हालांकि राधे श्याम ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखाया है। इसलिए अब दर्शकों को सालार से काफी उम्मीदे हैं। Also Read - Kabhi Eid Kabhi Diwali: सलमान खान की फिल्म में सालार के इस धांसू स्टार की हुई एंट्री, नाम जानकर झूमेंगे फैंस
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सालार के प्रोड्यूसर विजय किरगंदुर ने फिल्म की अपडेट्स देते हुए कहा, ''हम लगभग 30 प्रतिशत फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद प्रभास राधे श्याम के प्रचार में व्यस्त हो गए और प्रशांत केजीएफ 2 के पोस्ट-प्रोडक्शन लग गए। हम मई के महीने से शूटिंग फिर से शुरू करते हैं। ” बता दें सालार को प्रशांत नील डायरेक्ट कर रहे हैं। Also Read - Prabhas की Salaar के लिए केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील ने बढ़ा दिया बजट, जानें प्रोडक्शन में लगेंगे कुल कितने?
फिल्म के प्रोड्यूसर ने बताया कि फिल्म साल 2023 की गर्मियों में रिलीज होगी। उन्होंने कहा, ''ये 2023 में रिलीज होगी। हम इसे अप्रैल से जून के बीच रिलीज करने का इरादा कर रहे हैं।'' Also Read - Top 5 South Gossips Today: सालार के सेट से प्रभास का लुक लीक,कमल हासन ने विक्रम पर दिया पहला रिएक्शन
वहीं प्रभास की आने वाली और फिल्मों की बात करें तो वो आदिपुरुष में होंगे। फिल्म में उनके साथ कृति सेनन और सैफ अली खान भी हैं। इसके बाद लाइनअप में 'स्प्रिट' है। प्रभास इन फिल्मों के अलावा 'प्रोजेक्ट के' मे भी हैं। प्रभास के साथ इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण भी हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।