Rashmika Mandana on Pushpa- The Rule: नेशनल क्रश कही जाने वाली रश्मिका मंदाना के सितारे बुलंदियों पर है। उनकी और अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा: द राइज को अपार सफलता मिली है। फिल्म ने अब तक कुल मिलाकर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं। वहीं केवल हिंदी वर्जन मे ही फिल्म ने 89 करोड़ रुपये कमाए हैं। रश्मिका फिल्म की सक्सेस से काफी खुश हैं। उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड लाइफ से बात की और अपनी फिल्म की कामयाबी पर खुशी जताई है। साथ ही उन्होंने बताया है कि अब फिल्म के अगले पार्ट यानी पुष्पा: द रूल की शूटिंग कब शुरू होगी। Also Read - Pushpa 2 को रिलीज से पहले मिला 400 करोड़ का ऑफर, मेकर्स ने ठुकरा दी डील!!
रश्मिका से पूछा गया कि क्या उन्हें पता था कि फिल्म इतनी सफल होगी, इस पर वो कहती हैं, ''पुष्पा ऐसी फिल्म है जिस पर हम सबने खूब मेहनत की है जैसा कि मेरे को-स्टार (अल्लू अर्जुन) कहते रहते हैं कि हमने इस फिल्म में चार फिल्मों जितनी मेहनत की है। मैं यही कह रही थी कि हम सब मिलकर लोगों को एक अलग दुनिया में ले जा रहे हैं।''
एक्ट्रेस कहती हैं, ''तो क्या मैंने इस रिस्पॉन्स की उम्मीद की थी? सच कहूं तो मुझे कोई आइडिया नहीं था कि मैं क्या उम्मीद करूं। ये मेरे करियर की सबसे बड़ी फिल्म है और मैंने ऐसा पहले कुछ नहीं किया है। इसलिए अगर आपने ऐसा कुछ नहीं किया होता है तो आप इससे कुछ उम्मीद भी नहीं कर सकते। आप जानते हैं कि ये काफी बड़ा होने वाला है, लेकिन ये नहीं पता होता कि कितना बड़ा होगा। मैं पुष्पा को लेकर कॉन्फिडेंट थी क्योंकि मैंने इसमें लगी कड़ी मेहनत देखी थी। मुझे पता था हम लोगों को क्या दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।''
Also Read - Misson Majnu VS Govinda Naam Mera Box Office clash: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्की कौशल के सामने ठोकी ताल, जानें कब होगा न्यूएज स्टार्स का मेगाक्लैश?
जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि अगले पार्ट की शूटिंग कब होने वाली है तो उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं पता कि मैं ये रिवील भी कर सकती हूं या नहीं (हंसते हुए)। लेकिन जल्द ही।'' Also Read - Pushpa ने चटाई बाहुबली: द बिगिनिंग को धूल, बनाया ये धांसू रिकॉर्ड
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।