JGM Movie Announcement Twitter Reaction: टॉलीवुड सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) जल्दी ही अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म लेकर सिल्वर स्क्रीन पर धमाका करने वाले हैं। सुपरस्टार विजय देवरकोंडा बॉलीवुड फिल्म स्टार अनन्या पांडे (Ananya Panday) स्टारर फिल्म लाइगर (Liger) के जरिए पूरे देश को दीवाना बनाने की तैयारी में है। इस फिल्म को निर्माता पुरी जगन्नाथ डायरेक्ट और को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि इसके साथ ही इस एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी अगली फिल्म लेकर भी सिनेमाघर पहुंचने वाली है। इसका मेगा ऐलान आज कर दिया गया है। पुरी जगन्नाथ (Puri Jagannadh) और विजय देवरकोंडा ने एक ग्रैंड इंवेंट में अपनी अगली फिल्म जेजीएम (जन गन मन) का धांसू ऐलान किया है। इसके साथ ही फिल्म का धांसू फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज हो चुका है। फिल्म में विजय देवरकोंडा एक आर्मी मैन के किरदार में दिखेंगे। Also Read - 'भूल भुलैया 2' की सफलता के बाद मेकर्स बनाएंगे फिल्म का पार्ट 3, कबीर सिंह के सीक्वल पर भी चर्चा शुरू
जेजीएम का फर्स्ट लुक पोस्टर देख क्रेजी हुए फैंस
फिल्म जेजीएम का जबरदस्त फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज होते ही फैंस के बीच उत्साह साफ तौर पर देखा जा रहा है। जारी हुए पोस्टर में एक युद्ध क्षेत्र को दिखाया गया है। साथ ही कुछ आर्मी मैन हॉलीकॉप्टर से उतरते दिख रहे हैं। विजय देवरकोंडा स्टारर फिल्म जेजीएम का फर्स्ट लुक पोस्टर कुछ-कुछ उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक के पोस्टर की याद दिला रहा है। विजय देवरकोंडा की अगली फिल्म के मेगा ऐलान पर सोशल मी़डिया पर लोग काफी कमेंट्स कर रहे हैं। एक इंटरनेट यूजर ने ट्वीट कर लिखा, 'इंडियन्स टाइगर है। इंडियन्स फाइटर्स हैं। इंडियन ही दुनिया पर राज कर सकते हैं।' यहां देखें लोगों से मिल रहे कमेंट्स। Also Read - कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया' ने उनकी ही फिल्मों को इस मामले में चटाई धूल, देखें वीडियो
इस दिन रिलीज होगी जेजीएम
खास बात ये है कि फिल्म का जबरदस्त फर्स्ट लुक जारी करते हुए मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। ये फिल्म अगले साल 3 अगस्त 2023 में सिल्वर स्क्रीन पर पहुंचने की तैयारी में है। फिल्म को चार्मी कौर भी को-प्रोड्यूस कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म लंबे वक्त से अटकी पड़ी थी। इस फिल्म को डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ बनाने की तैयारी में थे। जिसका बड़ा ऐलान भी हो चुका था। बाद में ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। अब दोबारा इस फिल्म को निर्देशक पुरी जगन्नाथ एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ लेकर आ रहे हैं। Also Read - Entertainment News of The Day: अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' का बदला जाएगा नाम, ड्रग्स केस में आर्यन खान को एनसीबी ने दिया क्लीन चिट
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।