Jr NTR and Trivikram upcoming film got shelved: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई बारे ऐसा देखने को मिलता है कि कोई फिल्म शुरू होते-होते बंद पड़ जाती है। सलमान खान, अक्षय कुमार और शाहरुख खान जैसे अभिनेताओं की तो ऐसी कई फिल्में हैं, जो फ्लोर पर जाने के बाद भी बंद हुई हैं। यह केवल बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की ही नहीं बल्कि साउथ इंडस्ट्री की भी कहानी है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की भी कई फिल्में हैं, जो कुछ कारणों के चलते शुरू होते-होते रुक गईं। इस लिस्ट में अब जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की अपकमिंग फिल्म का नाम भी जुड़ गया है, जिसे त्रिविक्रम (Trivikram) बनाने वाले थे। Also Read - भरी महफिल में Akhil Akkineni संग ऐसी हरकत कर रहे थे Jr NTR, वीडियो शेयर कर Ram Gopal Varma ने खींची टांग, कहा, ‘मुझे बेचारी हीरोइनों के लिए...’
मीडिया में सामने आ रही ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो जूनियर एनटीआर और त्रिविक्रम की अपकमिंग फिल्म अब ठंडे बस्ते में चली गई है। इन दोनों के बीच ईगो क्लैश के चलते यह फिल्म बंद हुई है। सुनने में आ रहा है कि जूनियर एनटीआर और त्रिविक्रम के बीच NTR 30 में हो रही देरी के चलते मनमुटाव हो गया, जिसके बाद इनके रास्ते अलग हो गए।
रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि जूनियर एनटीआर और त्रिविक्रम के अलग होने के बाद डायरेक्टर कोरटाला सिवा (Koratala Siva) की किस्मत खुल गई है। जूनियर एनटीआर ने त्रिविक्रम की फिल्म बंद होते ही कोरटाला सिवा की फिल्म को हरी झंडी दे दी है। Also Read - Happy Birthday Rashmika Mandanna: साउथ फिल्म स्टार रश्मिका मंदाना के खाते में हैं ये दमदार 5 फिल्में !! हिल उठेगा बॉक्स ऑफिस
सूत्र के अनुसार, ‘कोरटाला सिवा ने जूनियर एनटीआर के लिए एक स्क्रिप्ट लिखी है, जो फिल्म मई या जून से शुरू हो जाएगी। यह फिल्म लगभग 5 महीनों में पूरी हो जाएगी। मेकर्स इसे मकर संक्रांति 2022 पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। फिल्म के बारे में सिवा और जूनियर एनटीआर के बीच काफी लम्बी बातचीत हुई है और दोनों ने हाथ मिलाने का फैसला किया है।’ बताते चलें कि जूनियर एनटीआर इस साल दशहरे के मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'ट्रिपल आर' (RRR) रिलीज करेंगे, जिसे डायरेक्टर राजामौली ने बनाया है। Also Read - RRR Box Office Pre Release Business: ‘आरआरआर’ ने रिलीज से पहले ही कमा डाले 900 करोड़ रुपये !! सिल्वर स्क्रीन पर तबाही मचाएगी SS Rajamouli की फिल्म
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...