बीते दिन ही टॉलीवुड सुपरस्टार जूनियर एनटीआर स्टारर निर्देशक प्रशांत नील की अगली फिल्म का मेगा ऐलान किया गया है। जूनियर एनटीआर के बर्थडे के दिन प्रशांत नील ने उनकी फिल्म एनटीआर 31 का एक धांसू फर्स्ट लुक जारी किया। इस लुक ने एक बार फिर केजीएफ के फैंस को एक्साइटेड कर दिया है। जारी हुआ ये फर्स्ट लुक काफी इंटेंस नजर आया। फिल्म का ये फर्स्ट लुक केजीएफ और सालार की दुनिया की याद दिलाता दिखा। इसके बाद से ही उत्सुकता बढ़ गई कि आखिर इस फिल्म की कहानी क्या होगी। इस उत्सुकता के बीच ही फिल्म की कहानी सामने आ चुकी है। Also Read - RRR को 'गे लव स्टोरी' बताने पर Resul Pookutty पर भड़के फिल्म निर्माता, ऑस्कर विनर ने दी सफाई
जी हां, सोशल मीडिया पर इस फिल्म की कहानी को लेकर काफी चर्चा है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की कहानी सालार की ही दुनिया से लिंक होने वाली है। सुनने में आया है कि फिल्म की कहानी ड्रग्स माफिया के ऊपर होगी। जो धुआंधार एक्शन सीन से भरी होने वाली है। जबकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक एनटीआर 31 में जूनियर एनटीआर का किरदार सालार के मेन विलेन राजामनार के बेटे का होगा। सालार के मेन विलेन का किरदार मंझे हुए साउथ फिल्म स्टार जगपति बाबू निभा रहे हैं। जो एक बेहद शानदार अभिनेता है। जगपति बाबू का दमदार लुक भी प्रशांत नील पहले ही जारी कर चुके हैं। ध्यान से देखें तो जगपति बाबू और जूनियर एनटीआर के फर्स्ट लुक भी कुछ-कुछ एक दूसरे से मिलते हैं। Also Read - ऑस्कर विनर ने 1100 करोड़ी फिल्म 'RRR' को बताया 'गे लव स्टोरी', आलिया को लेकर कही ये बात
यही नहीं, जूनियर एनटीआर का किरदार निर्देशक नील की केजीएफ दुनिया का तीसरा किरदार होगा। निर्देशक प्रशांत नील अपनी फिल्म केजीएफ की दुनिया को बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। केजीएफ की दोनों ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी के बाद वो इसी दुनिया से अपने दूसरे किरदार प्रभास स्टारर फिल्म सालार को बुन रहे हैं। यश और प्रभास के बाद निर्देशक प्रशांत नील ने अपनी इसी दुनिया को बढ़ाते हुए तीसरा किरदार जूनियर एनटीआर के किरदार के रुप में बुना है। तो क्या आप प्रशांत नील की इन अपकमिंग फिल्मों को लेकर एक्साइटेड हैं। अपनी राय हमें कमेंट कर बता सकते हैं। Also Read - NTR 30: जूनियर एनटीआर ने हवा में उड़ाई कोरताला शिवा की फिल्म की स्क्रिप्ट, निर्देशक के फूले हाथ-पांव !!
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।