आखिरकार वो पल आ ही गया जिसका साउथ फिल्म स्टार काजल अग्रवाल के फैंस को बेसब्री से इंतजार था। अदाकारा काजल अग्रवाल आज शादी के बंधन में बंधने जा रही है। इस बीच काजल अग्रवाल अपने चाहने वालों के साथ लगातार सोशल मीडिया के जरिए बनी हुई हैं और अपनी मेहंदी से लेकर, हल्दी सेरेमनी की तस्वीर तक शेयर कर चुकी हैं। अब अदाकारा ने अपनी लेटेस्ट तस्वीर के जरिए चाहने वालों को ब्राइडल लुक का दीदार करवाया है। काजल अग्रवाल ने चंद मिनटों पहले ही अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है।
इस तस्वीर में एक्ट्रेस ब्राइडल लुक में नजर आ रही हैं। हालांकि ‘सिंघम’ स्टार पूरी तरह से दुल्हन बनकर तैयार नहीं हुई हैं। वो बाथरोब में ब्राइडल मेकअप लिए हुए अभी आधा ही तैयार हुईं हैं। जबकि बैकग्राउंड में काजल अग्रवाल का ब्राइडल लहंगा हैंगर पर नजर आ रहा है। तो वहीं, ‘मगधीरा’ स्टार हाथों में चूड़ा, बालों में गजरा और मांग टीका पहने हुए दिख रही है। तस्वीर शेयर करते हुए अदाकारा ने कैप्शन दिया है, ‘तूफान से पहले की शांति।’ काजल अग्रवाल की ये तस्वीर आप नीचे देख सकते हैं। Also Read - Top 5 South News Today: विजय देवरकोंडा ने कश्मीर में सामंथा संग मनाया बर्थडे, काजल अग्रवाल ने मांगी माफी
काजल अग्रवाल की इस तस्वीर के सामने आते ही उनके फैंस एक्साइटेड हो चले हैं। यही वजह है कि महज चंद मिनटों में ही इस तस्वीर को 1 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। काजल अग्रवाल की इस तस्वीर पर फिल्मी सितारों से लेकर फैंस तक सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं। इससे पहले काजल अग्रवाल की ओर से शेयर की गईं प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की फोटोज भी सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हुई थी। Also Read - Priyanka Chopra समेत इन हसीनाओं ने 'मदर्स डे' के मौके पर शेयर की अपने बच्चों की पहली तस्वीर, फैंस को दिखाई पहली झलक
View this post on Instagram
?
A post shared by Kajal Aggarwal (@kajalaggarwalofficial) on
काजल अग्रवाल अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड गौतम किचलू के साथ शादी रचा रही हैं। गौतम किचलू भी अपनी शादी की रस्मों को सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं। ये कपल काफी लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहा था। अब इन दोनों ने शादी की कसमें खाने का फैसला ले लिया है। Also Read - Top 5 South Photos of the Week: नयनतारा-विग्नेश की रोमांटिक फोटो ने मचाया हंगामा, आचार्य फ्लॉप होते ही घूमने निकले चिरंजीवी
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।