Kamal Haasan takes vaccination for Corona Virus: कोरोना वायरस का कहर अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि कोरोना वायरस टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन कोवैक्सीन का टीका लगवाया। इसके बाद साउथ के जाने-माने कलाकार कमल हासन (Kamal Haasan) ने भी इस मुहीम में हिस्सा लिया। अभिनेता ने भी कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन लगवाते हुए सोशल मीडिया पर एक फोटो साझा की है। वैक्सीन लगवाते हुए कमल हासन ने अपने फैंस से यह भी कहा कि ये सिर्फ मेरे लिए जरूरी नहीं है बल्कि ये पूरी सोसाइटी के महत्वपूर्ण है। Also Read - Top 5 South Gossips Today: सालार के सेट से प्रभास का लुक लीक,कमल हासन ने विक्रम पर दिया पहला रिएक्शन
कमल हासन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे श्री रामचंद्र अस्पताल में कोरोनो वायरस का टीका लगाया गया। यह उन लोगों के लिए आवश्यक है जो स्वयं और दूसरों को टीका लगाते हुए उनकी देखभाल करते हैं। आप भी खुद को कोवीड-19 का टीका लगवाएं, जिसके बाद हम सभी अगले महीने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ सकते हैं।' जैसा कि टीकाकरण अभियान 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और 45 से ऊपर के लोगों को शामिल करने के लिए शुरू किया गया है, कमल हासन ने मंगलवार को एंटी-कोवीड वैक्सीन के टीके की पहली डोज ली है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, कल यह घोषणा की गई कि कमल हासन और लोकेश कनगराज की आगामी फिल्म का टाइटल 'विक्रम' होगा, जिसे अभिनेता जल्द शुरू करेंगे। निर्माताओं ने यह भी बताया कि टीजर को यूट्यूब पर 20 मिलियन से अधिक बार देखा गया। उम्मीद है कि बाकी कलाकारों और क्रू का जल्द ही खुलासा होगा। इसके अलावा कमल हासन इन दिनों 'इंडियन 2' को लेकर भी चर्चा में हैं। शंकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) लीड रोल में दिखाई देंगी। Also Read - Vikram First Reaction: कमल हासन ने खुद किया अपनी फिल्म का रिव्यू, मूवी देखकर मुंह से निकली थी ये बात !!
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।