Karan Johar to bring ‘Hridayam’ remake: जाने-माने बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है। बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट शेयर कर बताया है कि उनके बैनर धर्मा प्रोडक्शन ने सुपरहिट मलयालम फिल्म हृदयम (Hridayam) के अधिकार हासिल कर लिए हैं। इसके साथ ही मेकर्स ने ऐलान किया है कि इस मलयालम फिल्म का निर्माण एक नहीं तीन भाषाओं में किया जाएगा। मेकर्स ने अपनी इस पोस्ट के जरिए बताया है कि हृदयम को एक साथ हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में बनाया जाएगा। इतना ही नहीं, इसके लिए करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के साथ फॉक्स स्टार स्टूडियो ने हाथ मिलाया है। Also Read - फिल्मों में हिट रहने वाली ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस टीवी पर नहीं कर पाईं कमाल, देखें लिस्ट
करण जौहर ने जारी किया बयान
करण जौहर की इस पोस्ट को जारी करते हुए लिखा, 'मैं आप सभी को ये जानकारी देते हुए बेहद खुश और अच्छा महसूस कर रहा हूं कि धर्मा प्रोडक्शन और फॉक्स स्टार स्टूडियो ने मिलकर एक बेहद खूबसूरत और आने वाली उम्र पर आधारित रोमांटिक ड्रामा फिल्म हृदयम के अधिकार हासिल कर लिए हैं। हृदयम को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में बनाया जाएगा। दक्षिण भारत की ओर से.. मलयालम फिल्मों की दुनिया से।' करण जौहर की ये पोस्ट आप यहां देख सकते हैं। Also Read - Shah Rukh Khan की सीक्रेट एंट्री पर फिरा पानी, Karan Johar की बर्थडे पार्टी से 'किंग खान' का डांस वीडियो लीक
मोहनलाल के बेटे की थी हृदयम
मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल के बेटे प्रणव मोहनलाल और कल्याणी प्रियदर्शन स्टारर ये फिल्म साल 2022 में ही 21 जनवरी के दिन रिलीज हुई है। इस फिल्म को दर्शकों से बेपनाह प्यार मिला था। निर्देशक विनीत श्रीनिवासन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को बेहद कम बजट के साथ बनाया गया था। जिसे दर्शकों ने हाथोंहाथ लिया। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 55 करोड़ रुपये जुटाए थे। अब इस फिल्म की सफलता को निर्माता करण जौहर भी भुनाने की तैयारी में है। जिसकी वजह से उन्होंने ये बड़ा दांव लगाया है। Also Read - यश से लेकर महेश बाबू तक...जानिए क्या काम करती हैं इन साउथ स्टार्स की वाइफ
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।