Sign In

KD: The Devil: Shilpa Shetty ने मिलाया कन्नड़ सुपरस्टार के साथ हाथ, इस फिल्म में दिखेगा रॉकिंग लुक !!

KD: The Devil: बॉलीवुड फिल्म स्टार शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने हाल ही में कन्नड़ सुपरस्टार ध्रुव सरजा के साथ हाथ मिलाया है। इस फिल्म से अदाकारा शिल्पा शेट्टी का गैंगस्टर वाला लुक सामने आया है। जिसमें वो आलिया भट्ट की 'गंगूबाई' किरदार की याद दिलाती दिख रही हैं।