Yash started KGF chapter 2 dubbing: साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की अपकमिंग फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF CHapter 2) का इंतजार दर्शकों को लम्बे समय से है। 'केजीएफ चैप्टर 1' ने पूरे देश में ऐसा तहलका मचाया था कि दर्शक सिनेमाघरों की ओर भाग खड़े हुए थे और उन्हें उम्मीद है कि जब 'केजीएफ चैप्टर 2' रिलीज होगी तो सिनेमाघरों में बैठने के लिए जगह नहीं मिलेगी। अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से एक हैं, जो 'केजीएफ चैप्टर 2' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो हम आपको बता दें कि यश ने फिल्म की डबिंग शुरू कर दी है और पोस्ट प्रोडक्शन वर्क खत्म होते ही वो बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेंगे। Also Read - Tuesday Trivia: KGF स्टार Yash ने बॉडीगार्ड पर ही खेल दिया था बड़ा दांव, जानें दर्शकों को कैसे मिला ‘गरुड़ा’
फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए लोगों को इस बात की जानकारी दी है कि यश ने 'केजीएफ चैप्टर 2' की डबिंग शुरू कर दी है। उन्होंने डबिंग स्टूडियो से यश के साथ अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘यश के साथ डबिंग करना हमेशा रॉकिंग एक्सपीरियंस रहता है।’ Also Read - जलजले से पहले सामने आया KGF 2 स्टार Yash का 'रॉकिंग लुक', Aalim Hakim की उंगलियों से चलाया जादू
यश की अपकमिंग फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' में संजय दत्त (Sanjay Dutt) मुख्य खलनायक के तौर पर नजर आएंगे। मेकर्स ने कुछ महीनों पहले उनका फर्स्ट लुक रिलीज किया था, जिसे जबरदस्त रिस्पांस मिला था। संजय दत्त का लुक देखकर फैंस ने कहा था कि 'केजीएफ चैप्टर 2' में संजू बाबा और यश में जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। Also Read - इस धांसू बॉलीवुड स्टार संग काम करने को बेताब हैं KGF 2 स्टार Yash, जानें नाम?
फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' संजय दत्त के साथ-साथ रवीना टंडन (Raveena Tondon) भी दिखाई देंगी। रवीना टंडन काफी समय से फिल्मी पर्दे से दूर हैं और केजीएफ चैप्टर 2 के साथ वो धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं। रवीना टंडन फिल्म में अहम किरदार निभा रही हैं। वैसे आप केजीएफ चैप्टर 2 के लिए कितने उत्साहित हैं, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...