Kiara Advani Play Lead Role in Vijay Devarakonda Next: साउथ इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) काफी लंबे समय से अपकमिंग फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) की शूटिंग में व्यस्त हैं । फिल्म में अभिनेता एक बॉक्सर का किरदार निभाते दिखाई देंगे। विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म में पहली अनन्या पांडे दिखाई देंगी। इस फ्रेश जोड़ी को ऑनस्क्रीन देखने के लिए दर्शक भी बेताब हैं। बीते कुछ दिनों पहले आईं रिपोर्ट्स में बताया गया था कि विजय देवरकोंडा ने ‘पुष्पा’ (Pushpa) के डायरेक्टर सुकुमार (Sukumar) के साथ ‘वीडी 11’ के लिए हाथ मिलाया है। इस फिल्म में लीड रोल निभा रही एक्ट्रेस के नाम को लेकर मेकर्स ने कोई जानकारी नहीं दी थी। हालांकि ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स को विजय की नेक्स्ट के लिए हीरोइन मिल गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विजय देवरकोंडा की इस फिल्म के लिए कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को कास्ट किया गया। हालांकि निर्माताओं ने अभी तक कियारा आडवाणी की एंट्री के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है। उम्मीद है कि वे जल्द ही इस खबर को दर्शकों के बीच पेश करेंगे।
विजय देवरकोंडा की ग्यारहवीं फिल्म ‘फाल्कन क्रिएशंस’ के बैनर तले केदार सेलागामसेट्टी द्वारा निर्मित होगी। इसके अलावा विजय देवरकोंडा के एक और नए प्रोजेक्ट की स्क्रिप भी लोकप्रिय डायरेक्टर शिव निर्वाण द्वारा तैयार की गई है। फिलहाल इस फिल्म का टाइटल भी ‘वीडी 12’ ही रखा गया है। फिल्म निर्माता 2022 के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
विजय देवरकोंडा को आखिरी बार फिल्म ‘वर्ल्ड फेमस लवर’ में देखा गया था। फिल्म में अभिनेता की एक्टिंग से दर्शक काफी प्रभावित हुए थे। क्रांति माधव के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विजय के साथ राशि खन्ना नजर आई थीं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।