Vijay Deverakonda film Liger team welcomes this Hollywood star: साउथ फिल्म स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverkonda) की अपकमिंग फिल्म लाइगर (Liger) अब और भी बड़ी हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर हाल ही में फिल्म निर्माताओं ने एक बहुत बड़ा ऐलान किया है। जिससे ‘राउडी’ स्टार की इस अपकमिंग फिल्म के इंतजार में बैठे फैंस के बीच उत्साह और भी बढ़ने वाला है। दरअसल, विजय देवरकोंडा स्टारर इस फिल्म के लिए मेकर्स ने एक हॉलीवुड सितारे की धांसू एंट्री करवाई है। जी हां, इस फिल्म में मशहूर हॉलीवुड स्टंट डायरेक्टर एंडी लॉन्ग को निर्माताओं ने साइन किया है। वो इस फिल्म के स्टंट्स को डायरेक्ट करने वाले हैं। Also Read - Top 5 South Gossips of the Week: Master हिंदी रीमेक में दिखेगा Salman Khan का जलवा तो Pushpa में Allu Arjun की पहली झलक ने उड़ाया गर्दा, यहां देखें पूरे हफ्ते का हाल
एंडी लॉन्ग की बात करें तो वो इससे पहले कमांडो 3, हॉलीवुड फिल्में रॉबिन हुड, ड्रैगन ब्लेड और लूना जैसी कई शानदार फिल्मों के हैरतअंगेज स्टंट्स को कोरियोग्राफ कर चुके हैं। वो जाने-माने हॉलीवुड सुपरस्टार जैकी चैन के साथ मिलकर अपने हैरान कर देने वाले स्टंट्स सीन के लिए मशहूर है। ऐसे में एंडी लॉन्ग और विजय देवरकोंडा की जोड़ी फिल्म लाइगर में जबरदस्त धमाका करने की तैयारी में है। इस बारे में जानकारी देते हुए साउथ फिल्म निर्माता चार्मी कौर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें लिखा है, ‘हॉलीवुड स्टंट कोरियोग्राफर एंडी लॉन्ग और टीम जो जैकी चैन और कई और हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं, हमारी इस पैन इंडिया फिल्म लाइगर के साथ जुड़े है। हाई-वोल्टेज ड्रामा ट्रैक पर है।’ चार्मी कौर की ये पोस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
बता दें कि ये विजय देवरकोंडा और अदाकारा अनन्या पांडे की पहली पैन इंडिया फिल्म है। जिसे बॉलीवुड निर्माता करण जौहर को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में विजय देवरकोंडा धमाकेदार एक्शन सीन करते दिखने वाले हैं। इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाना है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग मुंबई में ही की जा रही है। जिसकी वजह से विजय देवरकोंडा इन दिनों हैदराबाद और मुंबई के कई चक्कर लगा रहे हैं।
Also Read - Liger स्टार Vijay Deverakonda का एकदम ‘राउडी’ दिखा एयरपोर्ट लुक, प्रिंटेड ब्लू शॉर्ट्स और मैचिंग शर्ट ने खींचा फैंस का ध्यान
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।