साउथ सिनेमा की दुनिया से आज एक बुरी खबर सामने आई है। टॉलीवुड फिल्मों के जाने-माने निर्माता नारायण दास नारंग का आज निधन हो गया है। नारायण दास नारंग 76 वर्ष के थे। फिल्म निर्माता नारायण दास नारंग के निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर उठ गई है। नारायण दास नारंग लंबे वक्त से फिल्म लाइन से जुड़े थे और उन्होंने करीब 650 फिल्मों का निर्माण किया। उनकी पिछली सुपरहिट फिल्म नागा चैतन्य और साईं पल्लवी स्टारर लव स्टोरी थी। निर्देशक शेखर कमुल्ला की इस फिल्म ने दर्शकों से खूब प्यार पाया और फिल्म लंबे वक्त तक सिनेमाघरों में टिकी रही थी।
नारायण दास नारंग के निधन से शोक में महेश बाबू
फिल्म निर्माता नारायण दास नारंग के निधन की खबर सुनते ही टॉलीवुड प्रिंस महेश बाबू ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है। फिल्म स्टार ने भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'नारायण दास नारंग जी के निधन की खबर से दुखी और स्तब्ध हूं। हमारी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण शख्स। उनकी अनुपस्थिति काफी खलेगी। उन्हें जानना और उनके साथ काम करना एक सौभाग्य रहा। सिनेमा के लिए उनका विजय और जुनून हम जैसे लोगों के लिए प्रेरणा हैं। उनके परिवार और प्रियजनों को सांत्वना।' यहां देखें महेश बाबू की पोस्ट। Also Read - Today TV News: टीवी के इतिहास में सबसे खास होगी पायल रोहतगी की शादी, हॉस्पिटल में एडमिट हुईं सोफिया हयात
इन फिल्मों को अधूरा छोड़ गए नारायण दास नारंग
फिल्म निर्माता नारायण दास नारंग के बैनर तले कई शानदार तेलुगु फिल्में बनी। उनकी अपकमिंग फिल्म नागार्जुन और अदाकारा काजल अग्रवाल के साथ आने वाली फिल्म द घोस्ट है। जो अदाकारा काजल अग्रवाल की प्रेग्नेंसी की वजह से फिलहाल होल्ड पर है। इसके अलावा वो तमिल सुपरस्टार धनुष की अगली फिल्म डी46 का भी निर्माण कर रहे थे। खबरों की मानें तो फिल्म निर्माता नारायण दास नारंग का अंतिम संस्कार शाम 4 बजे हैदराबाद के महाप्रस्थानम में किया जाएगा। Also Read - Entertainment News Of The Day: स्वरा भास्कर को मिली जान से मारने की धमकी, कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।