Rajinikanth की मूवी के खिलाफ मलयालम निर्देशक ने खोला मोर्चा, Jailer रिलीज से पहले किया प्रदर्शन

Malayalam movie Jailer director Sakkir Madathil helds protest: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग मूवी जेलर के रिलीज होने से पहले ही दक्षिण भारत में इस फिल्म को लेकर काफी विवाद और चर्चाएं भी हो रही हैं। अब मलयालम मूवी जेलर के निर्देशक ने रजनीकांत की फिल्म जेलर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।