Makers Spent 2 Crore on Allu Arjun’s Ala Vaikunthapurramuloo dubbing: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' (Ala Vaikunthapurramuloo) का हिंदी वर्जन सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया जाएगा। मनीष शाह ने बताया है कि इस फिल्म को टीवी चैनल ढिंचैक पर रिलीज करने का फैसला किया है। पिंकविला से बात करते हुए निर्माता ने फिल्म के सैटेलाइट प्रीमियर के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वो अल्लू अर्जुन के फैंस को निराश नहीं कर सकते जो हिंदी में फिल्म को देखने का इंतजार कर रहे हैं। Also Read - Entertainment News of The Day: शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, कृतिका सेंगर ने बेटी को दिया जन्म
गोल्डमाइंस फिल्म्स के प्रमोटर मनीष शाह ने बताया कि उन्होंने हिंदी वर्जन के लिए किसी भी पहलू पर समझौता नहीं किया है। उन्होंने कहा, 'आपको हिंदी डब वर्जन में कोई रीजनल रेफरेन्स नहीं मिलेगा। फिल्म में एक बोर्ड रूम सीक्वेंस है जहां अल्लू अर्जुन दक्षिण फिल्मों के गाने गा रहे हैं, हमने इसे हिंदी सॉन्ग्स में बदल दिया है।'
मनीष आगे कहते हैं कि उन्होंने पेशेवरों की एक टीम से डबिंग, राइटिंग और सिंगिंग कराई है। हमने डबिंग पर 2 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। अला वैकुंठपुरमलो के सभी सॉन्ग्स को हिंदी में उन्हीं गायकों द्वारा डब किया गया है, जिन्होंने तेलुगु में गाने गाए हैं।' फिल्म का प्रीमियर 6 फरवरी को टेलीविजन पर होगा। मनीष को विश्वास है कि अला वैकुंठपुरमलो अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी' द्वारा निर्धारित टीआरपी रिकॉर्ड तोड़ देगी। Also Read - ‘पुष्पा 2’ के लिए 100 करोड़ रुपये लेंगे अल्लू अर्जुन!!
बता दें अल्लू अर्जुन की फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' के हिंदी वर्जन को मेकर्स सिनेमाघरों में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे थे। इस फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने से कार्तिक आर्यन और कृति सेनॉन की फिल्म 'शहजादा' प्रभावित होती। आने वाले समय में इस फिल्म के बिजनेस पर काफी असर पड़ सकता था। हालांकि लंबी बैठक के बाद निर्माताओं ने फैसला किया वो हिंदी वर्जन को रिलीज नहीं करेंगे लेकिन फिल्म का टीवी प्रीमियर जरूर होगा। Also Read - यश की केजीएफ 3 से लेकर सलमान खान की टाइगर 3 तक, फैंस को इन दमदार फिल्मों के सीक्वल्स का है इंतजार
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।