Balakrishna sign Allu Aravind's next: साउथ सिनेमा के जाने-माने कलाकार नंदमुरी बालकृष्ण इन दिनों सफलता के रथ पर सवार हैं। नंदमुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की हालिया रिलीज फिल्म अखंडा (Akhanda) ने कोरोना काल में 200 करोड़ से ज्यादा रुपये की कमाई की है, जिस कारण ट्रेड पंडित उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। फिल्म अखंडा ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छे आंकड़े दर्ज कराए हैं, इसके साथ-साथ फिल्म ने ओटीटी पर रिलीज होते ही रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है। मेकर्स ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि अखंडा ने ओटीटी पर 24 घंटों में सबसे ज्यादा व्यूअरशिप दर्ज कराकर पुरानी सारी फिल्मों को धूल चटा दी है। Also Read - चंद पैसों के लिए नहीं डगमगाए इन सितारों के कदम, मिनटों में ठुकरा दिए करोड़ों के ऑफर
नंदमुरी बालकृष्ण की लोकप्रियता को देखते हुए साथ के ज्यादातर निर्माता उनके पीछे हैं। खबरें हैं कि पुष्पा (Pushpa) के निर्माता अल्लू अरविंद (Allu Aravind) ने भी नंदमुरी बालकृष्ण को अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए साइन किया है, जिसे वशिष्ठ रेड्डी बनाएंगे। फिल्म की कास्टिंग लगातार चल रही है और इसका आधिकारिक ऐलान कुछ ही दिनों में हो सकता है। 36 साल के वशिष्ठ रेड्डी तेलुगु सिनेमा के जाने-माने राइटर और डायरेक्टर हैं, जिन्होंने अपने पिछली फिल्म कल्याण राम के साथ बनाई थी। Also Read - Top 5 South Gossips of the Week: Rashmika Mandanna से शादी की खबरों पर खौला Vijay Deverakonda का खून, प्रभास की राधे श्याम में हुई Amitabh Bachchan की एंट्री
अखंडा स्टार नंदमुरी बालकृष्ण इन दिनों गोपीचंद की अपकमिंग फिल्म में व्यस्त हैं, जिसमें श्रुति हासन भी दिखाई देंगी। इस प्रोजेक्ट को लेकर निर्माताओं ने चुप्पी साध रखी है। माना जा रहा है कि मेकर्स जल्द ही इस प्रोजेक्ट से जुड़ी बड़ी जानकारियां फैंस को देंगे।
अगर बात फिल्म अखंडा की करें तो इसकी बम्पर सफलता को देखने के बाद निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने इसका हिन्दी रीमेक बनाने का फैसला किया है। साजिद नाडियाडवाला फिल्म अखंडा का हिन्दी रीमेक अक्षय कुमार या अजय देवगन के साथ बनाने का प्लान बनाया है, जो इस वक्त बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं। वैसे आप फिल्म अकंडा के हिन्दी रीमेक में किसे देखना चाहते हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं। Also Read - NBK107: सेट से लीक हुआ Nandamuri Balakrishna का लुक !! देखें पिक्स
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।