Dhanush gets the best actor for Asuran in National Film Awards 2019: 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा आज हो गई है। इस ऐलान में जहां बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड बॉलीवुड फिल्म अदाकारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को मिला है। तो वहीं बेस्ट एक्टर के लिए तमिल फिल्म अभिनेता धनुष (Dhanush) को चुना गया है। तमिल स्टार धनुष को उनकी फिल्म असुरन (Asuran) के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। इतना ही नहीं, उनकी फिल्म असुरन ने इसके साथ ही बेस्ट तमिल फीचर फिल्म का अवॉर्ड भी हासिल किया है। इस फिल्म को साल 2019 में रिलीज किया गया था। Also Read - Priyanka Chopra से लेकर Farhan Akhtar समेत ये स्टार्स बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में करेंगे धमाका, देखें फोटोज
फिल्म में धनुष ने एक ऐसे पिता की भूमिका अदा की थी जो अपने बेटे को बचाने के लिए परिवार के साथ गांव छोड़कर भाग जाता है। धनुष ने फिल्म में छोटी जाति के किसान की भूमिका निभाई थी। जिसका बेटा एक रसूख वाले ऊंची जाति के शख्स की हत्या कर देता है। इसके बाद धनुष का किरदार अपने बेटे को बदले की भावना से बौखलाए ऊंची जाति के लोगों से बचाने की जंग लड़ता है। इस फिल्म के निर्देशक वेत्रिमारन (Vetrimaaran) हैं। फिल्म की कहानी ऊंची और नीची जात के ताने-बाने को लेकर बुनी गई थी।
विजय सेततुपति को भी मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
इतना ही नहीं, तमिल फिल्म स्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) को भी नेशनल अवॉर्ड हासिल हुआ है। उन्हें फिल्म सुपरडीलक्स (Super Deluxe) के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए सम्मानित किया गया है। विजय सेतुपति ने इस फिल्म में एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया था। इस फिल्म की खूब चर्चाएं रही और एक्टर को क्रिटिकल एक्कलेम मिला था। फिल्म में विजय सेतुपति के अलावा सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) और राम्या कृष्णन (Ramya Krishnan) भी अहम किरदारों में थीं। फिल्म के निर्देशक थियागर्जन कुमारराजा (Thiagarajan Kumararaja) हैं। Also Read - Rajnikanth को तमिल स्टार Vivek की मौत का लगा सदमा, ‘Sivaji’ के दिनों को याद कर रो पड़े थलाइवा, इन सितारों के भी छलके आंसू
धनुष को दूसरी बार मिला नेशनल फिल्म अवॉर्ड
तमिल अभिनेता धनुष को दूसरी बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है। इससे पहले उन्हें साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म आदुकालम (Aadukalam) के लिए बेस्ट एक्टर के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म को भी निर्देशक वेत्रिमारन (Vetrimaaran) ने ही डायरेक्ट किया था। Also Read - Allu Arjun से लेकर Kajal Aggarwal तक, इन सितारों ने अपनी शादी पर पानी की तरह बहाया था पैसा, ये हैं साउथ सिनेमा की सबसे महंगी शादियां !!
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।