साउथ फिल्म स्टार नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी को लेकर इन दिनों खासा बज है। चर्चा है कि ये स्टार कपल अगले महीने की 9 तारीख को शादी रचाने वाला है। विग्नेश शिवन और नयनतारा की शादी को लेकर काफी दिनों से चर्चा है। मगर अब लग रहा है कि इस बार 9 जून को आखिरकार ये कपल शादी के बंधन में बंधने वाला है। चर्चा है कि ये स्टार कपल तिरुमाला मंदिर में शादी रचाएंगे। जिसके बाद कपल एक ग्रैंड वेडिंग पार्टी चेन्नई में देने वाला है। अब इस बीच इस स्टार कपल की शादी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
एंटरटेनमेंट पोर्ट्ल पिंकविला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अदाकारा नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी के डिटिजल वेडिंग कार्ड को जारी किया है। जिसमें दोनों सितारों की शादी 9 जून को होने का ऐलान किया गया है। ये वेडिंग कार्ड इस वक्त चर्चा में आ गया है। ये वेडिंग कार्ड आप यहां देख सकते हैं। Also Read - Jawan की शूटिंग के लिए पहुंची नयनतारा, कॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार को देखने के लिए लगा फैंस का जमावड़ा
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस स्टार कपल ने अपनी शादी को बेहद सादे तरीके से करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच करने का फैसला लिया है। सूत्र ने बताया, 'ये एक बेहद निजी समारोह होगा। जहां परिवारिक सदस्य शामिल होंगे।' इससे पहले रिपोर्ट्स थीं कि ये स्टार कपल डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर रहा है। मगर बाद में स्टार कपल ने अपना इरादा बदल लिया। इसके बाद अब ये कपल चेन्नई में ही शादी करने की तैयारी में है। Also Read - हनीमून ट्रिप पूरा करते ही नयनतारा ने पकड़ी शाहरुख खान की फिल्म जवान की ट्रेन, शुरू हुई शूटिंग !!
6 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं नयनतारा और विग्नेश शिवन
बता दें कि तमिल सिनेमा की लेडी सुपरस्टार कही जाने वाली अदाकारा नयनतारा करीब 6 साल से जाने-माने निर्देशक विग्नेश शिवन को डेट कर रही हैं। ये कपल लिव इन रिलेशनशिप में भी रहा है। अब जाकर इस स्टार कपल ने अपने रिश्ते को शादी के बंधन में बदलने का मन बनाया है। Also Read - Nayanthara-Vignesh Honeymoon Diaries: शादी के बाद नयनतारा ने जमकर फ्लॉन्ट किया मंगलसूत्र, कैजुएल ड्रेसेस के साथ ऐसे किया कैरी
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।