नयनतारा-विग्नेश शिवन की शादी से चंद दिन पहले बदला वेन्यू, जानें अब कहां सजेगा मंडप?

साउथ सुपरस्टार नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी को लेकर इन दिनों खासा बज है। तमिल फिल्म इंडस्ट्री के ये सितारे जल्दी ही शादी रचाने की तैयारी में है। मगर इनकी शादी से चंद दिन पहले ही शादी का वेन्यू बदल दिया गया है।