South News: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। देशभर में लगे कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच फिल्म की स्क्रिप्ट और कास्टिंग का काम बड़ी तेजी से चल रहा है। हाल ही में हमने अपनी एक खबर में बताया था कि मेकर्स इन दिनों अल्लू अर्जुन की फिल्म के लिए एक और फीमेल लीड की तलाश कर रहे हैं। लेकिन अब जो खबरें आ रही हैं उन्होंने फिल्म में दूसरी फीमेल लीड की एंट्री की अटकलों पर पूर्णविराम लगा दिया है। Also Read - Jr NTR ने उखाड़ फेंका Allu Arjun का सिंहासन, पहले नंबर पर जमाई धाक, Mahesh Babu को भी लगा झटका
इस फिल्म की दूसरी लीड हीरोइन के लिए साउथ अदाकारा निवेथा थॉमस (Nivetha Thomas) का नाम सामने आ रहा था लेकिन सूत्रों ने इन सभी खबरों को खारिज कर दिया है। सूत्रों के अनुसार फिल्म में केवल रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ही बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देंगी। फिल्म में उनके अलावा दूसरी अदाकारा की जगह ही नहीं है।
पैन इंडियन मूवी के अंतर्गत बन रही इस फिल्म को देशभर के सिनेमाघरों में कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा है। 'पुष्पा' में खलनायक के किरदार के लिए बॉलीवुड एक्टर्स जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी का नाम सामने आया है लेकिन अभी तक किसी के नाम पर भी पक्की मुहर नहीं लगी है। कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि मेकर्स ने दोनों कलाकारों में से सुनील शेट्टी को प्राथमिकता दी है। फिल्म में धनंजय, बॉबी सिम्हा, प्रकाश राज, जगपति बाबू जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। Also Read - Top 5 South Gossips of the Week: महेश बाबू ने बॉलीवुड पर मारा तंज, पुष्पा 2 के लिए अल्लू अर्जुन ने बढ़ाई फीस
सुकुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को वाई. नवीन द्वारा को-प्रोड्यूस किया जा रहा है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने इस फिल्म के लिए अभी से कमर कस ली है। यह फिल्म अगले साल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। Also Read - Entertainment News of The Day: शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, कृतिका सेंगर ने बेटी को दिया जन्म
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।