Jr. NTR to romance with this actress in Trivikram Srinivas next film: साउथ स्टार जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) इन दिनों एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) को लेकर बिजी हैं। इस फिल्म के फ्री होते ही फिल्म स्टार अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। रिपोर्ट्स हैं कि आरआरआर के बाद एक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास (Trivikram Srinivas) के निर्देशन में बनने वाली फिल्म को शुरू करेंगे। इस फिल्म की तैयारियां इन दिनों जोरों पर हैं और फिल्म की टीम तारक उर्फ जूनियर एनटीआर के अपोजिट लीड एक्ट्रेस के नाम पर विचार कर रही है। Also Read - Stylish Saturday: Alia Bhatt से लेकर Hina Khan तक इन सितारों की फेवरेट है Tie and Dye ड्रेसेस, गर्मियों में इस बार ट्राई करें ये लुक्स
जूनियर एनटीआर के अपोजिट कौन सी एक्ट्रेस फाइनल होने जा रही है। इस पर सभी की निगाहें हैं। तेलुगु सिने जगत से सामने आ रहीं ताजा खबरों की मानें तो फिल्म निर्देशक जूनियर एनटीआर के अपोजिट लीड रोल में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को साइन करना चाह रहे थे। इसकी बड़ी वजह कियारा आडवाणी की ब्लॉकबस्टर फिल्में ‘भारत एने नेनु’ और ‘कबीर सिंह’ के चलते उनकी फैन फॉलोइंग साउथ से लेकर नॉर्थ तक है। आरआरआर के बाद जूनियर एनटीआर की लोकप्रियता भी नॉर्थ बेल्ट में बढ़ जाने वाली है। जिसकी वजह से निर्माताओं की पहली पसंद कियारा आडवाणी ही थीं।
मगर कियारा आडवाणी के हाथ इस वक्त कई फिल्म प्रोजेक्ट्स हैं जिसकी वजह से एक्ट्रेस के साथ बात आगे नहीं बढ़ पाई। अब फिल्म मेकर्स को ऐसी ही अभिनेत्री की तलाश है जो उनकी पैन इंडिया फिल्म के लिए सही च्वाइस रहे। ऐसे में मेकर्स अब हाउसफुल 4 और राधे श्याम फेम एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को फिल्म में कास्ट करना चाहते हैं। इतना ही नहीं, पूजा हेगड़े इससे पहले भी निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ अल्ल वैकुंठपुरमलो और अरविंद समेथा जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। ऐसे में अब संभव है कि त्रिविक्रिम श्रीनिवास की जूनियर एनटीआर स्टारर अगली फिल्म में पूजा हेगड़े की एंट्री हो। इस बारे में आपकी क्या राय है। अपनी राय हमें कमेंट कर बता सकते हैं। Also Read - Ram Charan और Shankar की अगली फिल्म में हुई Salman Khan की एंट्री!! निभाएंगे ये खास किरदार
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।