साउथ फिल्म स्टार पूजा हेगड़े ने पहली बार कांस 2022 के रेड कारपेट पर कदम रखे हैं। अदाकारा पूजा हेगड़े सालाना होने वाले कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने फैशनेबल लुक्स से लोगों को इन दिनों दीवाना बना रही हैं। मगर ये उनके लिए इतना भी आसान नहीं था। कांस फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंची साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा पहुंचते ही एक बड़ा हादसा हो गया। जिसकी वजह से उनका पूरा फैशन गेम बर्बाद हो सकता था। इस बारे में खुद अदाकारा पूजा हेगड़े ने एक इंटरव्यू में बताया। अदाकारा पूजा हेगड़े ने बताया कि कांस पहुंचते वक्त उनका कपड़ों और मेकअप से भरा एक पूरा बैग गायब हो गया था।
पूजा हेगड़े को कांस पहुंचते ही लगी लाखों रुपयों की चपत
अदाकारा पूजा हेगड़े ने फिल्म कंपेनियन को दिए एक इंटरव्यू में बताते हुए कहा, 'हमने अपना पूरा हेयर प्रोडक्ट, मेकअप और अपने कपड़े खो दिए। शुक्र है कि मैं अपने साथ रियल जूलरी इंडिया से लेकर आई थी। जो मैंने पहनी हुई थी। हम यहां उतरे तो हमारे पास यही था। हम इसे लेकर दुखी भी नहीं हो पा रहे थे क्योंकि हमारे पास वक्त नहीं था। मुझे लगता है कि मुझसे ज्यादा मेरी मैनेजर पैनिक हो रही थी। और मैं ऐसी थी... कि चलो कोई बात नहीं कार में बैठे। यहां ठीक करते हैं। मैं आउटफिट ढूंढ लूंगी और मेरी टीम यहां है। मेरी टीम भागी और उन्होंने फिर नए हेयर प्रोडक्ट्स, नया मेकअप और सभी कुछ सही वक्त पर पूरा किया। सभी लोग अपना वक्त बचा रहे थे और ये बिल्कुल पागलपन की तरह था। हमने कोई लंच, कोई ब्रेकफास्ट कुछ नहीं लिया। मैंने दिन का पहला खाना रात में खाया। रेड कारपेट अपीयरेंस पर। तो ये वाकई बेहद हैक्टिक था। मेरे हेयरस्टाइलिस्ट को फूड पॉयजनिंग हो गई। तो वो मेरे बाल ठीक करते-करते भाग रही थी। मेरे पास एक स्टैंडअप टीम है जिसकी वजह से मैं यहां हूं।' Also Read - Salman Khan की फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएंगी ये हसीनाएं, पहली बार दिखेगी ऑनस्क्रीन जोड़ी
ऐसा था पूजा हेगड़े का कांस 2022 में पहला रेड कारपेट लुक
पूजा हेगड़े ने बताया कि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि आखिर हुआ क्या है। जब उनके मेकअप आर्टिस्ट ने चेक आउट करते हुए कहा कि उन्होंने उनका एक बैग ले लिया है। एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने कहा कि वहां दो बैग थे। तो एक इंडिया में ही छूट गया और मेरा चेहरा पीला पड़ गया। और फिर पता चला कि हमारे पास कोई बैग ही नहीं है। लेकिन तब तक मैं अपने दिमाग से इस झटके के लिए तैयार हो गई थी। मैं वैसे भी एक फाइटर हूं। तो हमने डिजास्टर मैनेजमेंट किया और ये बेहद खूबसूरत, रहा शायद रेड कारपेट पर।' Also Read - बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने साउथ फिल्मों में भी बिखेरा अपना जलवा
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।