साउथ फिल्म अदाकारा प्रणिता सुभाष इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को जमकर एन्जॉय कर रही हैं। हंगामा 2 फेम स्टार प्रणिता सुभाष अपनी प्रेग्नेंसी के तीसरे ट्राइमिस्टर में हैं। वो जल्दी ही मां बनने वाली हैं। ऐसे में अदाकारा अपने मातृत्व के इस सफर को बेहद खूबसूरती से जी रही हैं। जिसकी जानकारी अदाकारा अक्सर ही सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में अदाकारा ने एक बेहद खूबसूरत मैटरनिटी फोटोशूट करवाया है। इन तस्वीरों में अदाकारा अपने पति नितिन राजू के साथ नन्हें मेहमान के स्वागत के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए अपने मैटरनिटी फोटोशूट की पहली तस्वीरों को एक्ट्रेस ने शेयर करते हुए लिखा, 'प्यार ही एकमात्र ऐसी भावना है जो दुनिया में नया जीवन ला सकती है।'
इन तस्वीरों में अदाकारा प्रणिता सुभाष ने बेहद खूबसूरत स्काई ब्लू कलर का लॉन्ग गाउन पहना है। साथ ही उनके पति नितिन राजू एक्ट्रेस को बेहद प्यार से किस करते हुए दिख रहे हैं। हंगामा 2 स्टार प्रणिता सुभाष की ये तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं। Also Read - Entertainment News Of The Day: प्रणिता सुभाष ने बेटी को दिया जन्म, जस्टिन बीबर को मार गया लकवा
हाल ही में हुई थी प्रणिता सुभाष की गोद भराई की रस्म
याद दिला दें कि अभी चंद दिनों पहले ही एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष की गोद भराई की रस्म हुई थी। जिसकी जानकारी भी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी। इन तस्वीरों में अदाकारा प्रणिता सुभाष पीले रंग की सिल्क साड़ी में बिल्कुल राजकुमारी की तरह लग रही थीं। साथ ही अदाकारा ने साउथ इंडियन महिला की तरह अपना पूरा लुक लिए हुआ था। प्रणिता सुभाष की गोद भराई की रस्मों की फोटोज उन दिनों खासा चर्चा में रही थीं। Also Read - Hungama 2 एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष के घर आई नन्ही परी, Photos शेयर कर दिया फैंस को सरप्राइज
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं प्रणिता सुभाष
अदाकारा प्रणिता सुभाष बीते दिनों निर्देशक प्रियदर्शन की फिल्म हंगामा 2 में नजर आई थीं। इस फिल्म के लीड स्टार मिजान जाफरी थे। इसके अलावा वो कई तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अदाकारा ने महेश बाबू के साथ ब्रह्मोत्सव में भी काम किया था। Also Read - PICS: प्रणिता सुभाष ने बाथटब में बैठकर दिए खूबसूरत पोज, एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।