Allu Arjun's Pushpa 2 rejected 400 crore rupees deal: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर निर्देशक सुकुमार की फिल्म पुष्पा (Pusha) ने सिल्वर स्क्रीन पर खूब धमाल मचाया। हाल ही में थियेटर पहुंची इस फिल्म को देश भर से दर्शकों का खूब प्यार मिला है। इसके साथ ही फिल्म के दूसरे पार्ट पर दर्शकों की नजर लग गई है। पुष्पा 2 को भी मेकर्स विशाल स्तर पर बनाने वाले हैं। अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना और निर्देशक सुकुमार का पुष्पा के साथ पैन इंडिया रिलीज का प्रयोग पूरी तरह सफल रहा। Also Read - Pushpa 2 Release Date: ‘पुष्पा 2’ के इस एक्टर ने लीक कर दी रिलीज डेट!! जानें थिएटर्स को झुकाने कब लौटेगा पुष्पा?
अब फिल्म का दूसरा पार्ट भी पैन इंडिया स्तर पर ही बनेगा। इस फिल्म के पहले पार्ट को दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार के बाद भी इसके दूसरे पार्ट पर भी सभी की नजर है। खबर है कि फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए लोगों के भयंकर क्रेज को देखते हुए एक बड़े एंटरटेनमेंट कॉरपोरेट हाउस ने मैत्री मूवी मेकर्स से संपर्क कर फिल्म की ग्रैंड इंडियन रिलीज के लिए बड़ा ऑफर दिया है। इंडिया ग्लिट्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के लिए कॉरपोरेट हाउस ने मेकर्स को पूरे 400 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है। कॉरपोरेट हाउस ने फिल्म की ऑल ओवर इंडिया थियेट्रिकल रिलीज का प्रस्ताव दिया है। ये डील फिल्म की सभी भाषाओं के रिलीज को लेकर थी।
हालांकि फिल्म के मेकर्स ने इस बड़े प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया है। खबर के मुताबिक फिल्म के मेकर्स का मानना है कि फिल्म का दूसरा पार्ट इससे भी कहीं अधिक कारोबार कर सकता है। इसलिए निर्देशक सुकुमार दूसरे भाग को फिलहाल और भी ज्यादा सतर्कता से बनाने में जुट गए हैं। बता दें कि पुष्पा 2 में फहाद फासिल के किरदार आईपीएस अधिकारी भंवर सिंह शेखावत और अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पाराज पर ज्यादा फोकस करेगी। फिल्म में रश्मिका मंदाना लीड रोल में है। फिल्म का संगीत श्री देवी प्रसाद ने दिया है। तो क्या आप भी फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए एक्साइटेड हैं। अपनी राय हमें कमेंट कर बताएं। Also Read - Top 5 South Gossips of the Week: NTR 31 के फर्स्ट लुक ने हिलाया इंटरनेट, पुष्पा 2 के लिए मेकर्स ने बढ़ाया बजट
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।