आरआरआर और केजीएफ 2 की बंपर सक्सेस के बाद फैंस को अब अल्लू अर्जुन और अदाकारा रश्मिका मंदाना स्टारर निर्देशक सुकुमार की अगली पैन इंडिया फिल्म पुष्पा 2 का इंतजार है। इस फिल्म के पहले पार्ट को फैंस ने खासा पसंद किया था। हिंदी बेल्ट में पुष्पा के पहले भाग पुष्पा- द राइज ने 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म में अल्लू अर्जुन के किरदार 'पुष्पा राज' और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के किरदार 'श्रीवल्ली' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म की बंपर सक्सेस के बाद इस फिल्म के निर्माता दूसरे पार्ट की तैयारी में जुट चुके हैं। फिल्म को निर्माता पहले से भी ज्यादा दिलचस्प बनाने की तैयारी में हैं। Also Read - Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की 400 करोड़ी फिल्म के लिए बढ़ा दर्शकों का इंतजार, इस दिन तक सिनेमाघर पहुंचेगी फिल्म
पुष्पा राज की कहानी पर होगा सुकुमार का फोकस
इस बीच अदाकारा रश्मिका मंदाना को लेकर एक बेहद निराशाजनक खबर सामने आ रही है। चर्चा है कि निर्देशक सुकुमार ने पुष्पा 2 में अदाकारा रश्मिका मंदाना के किरदार 'श्रीवल्ली' पर कैंची चला दी है। जी हां, खबरों की मानें तो फिल्म में अब उनका किरदार मेकर्स ने छोटा कर दिया है। इसकी वजह फिल्म के दूसरे पार्ट में अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पा राज के राइज की कहानी दिखाई जाएगी। जिसके लिए अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पा राज को जंगलों के कोनों से आगे निकलकर पोर्ट्स तक, ट्रैवल करते हुए दिखाया जाएगा। साथ ही पुष्पा राज की कहानी में उसकी यात्रा चंदन की लकड़ियों की स्मगलिंग के लिए साउथ ईस्ट एशियन देशों तक दिखाई जाएगी। Also Read - पुष्पा 2: पुलिस वाला बनकर अल्लू अर्जुन से टक्कर लेंगे विजय सेतुपति, दोनों की होगी जबरदस्त भिडंत
रश्मिका मंदाना के किरदार श्रीवल्ली की होगी मौत
जिसकी वजह से अदाकारा रश्मिका मंदाना के किरदार श्रीवल्ली का किरदार सिमट कर रह जाने वाला है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में श्रीवल्ली को पुलिस एक मोहरे के तौर पर इस्तेमाल करती भी दिखेगी। जिसकी वजह से फिल्म में श्रीवल्ली के किरदार की मौत भी दिखाई जाने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो निर्देशक सुकुमार का इरादा पुष्पा 3 को लेकर नहीं है। यही वजह है कि फिल्म के अंत में श्रीवल्ली के किरदार का ट्रैजिक एंड दिखाए जाने की तैयारी है। Also Read - Pushpa 2: नहीं होगी श्रीवल्ली के किरदार की मौत, Rashmika Mandanna को लेकर उड़े निर्माता के होश !!
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।