साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन जल्दी ही अपनी अगली फिल्म पुष्पा 2 को लेकर बिजी होने वाले थे। पहले रिपोर्ट्स सामने आईं कि मेकर्स इस फिल्म की शूटिंग मार्च 2022 से शुरू करेंगे। फिर इसमें बदलाव की खबर सामने आई और सुनने में आया कि फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2022 से शुरू होगी। मगर अब जो खबर सामने आ रही है वो काफी चौंकाने वाली है। दरअसल, इन दिनों कन्नड़ सुपरस्टार यश की हालिया रिलीज फिल्म केजीएफ 2 की तूती बोल रही है। इस फिल्म को साउथ से लेकर नॉर्थ तक सभी सिनेप्रेमियों ने खासा पसंद किया है। सुपरस्टार यश की इस फिल्म ने अकेले हिंदी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी-बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड धराशायी करते हुए एक हफ्ते में ही 280 करोड़ रुपये की बंपर कमाई कर ली है। जिसकी वजह से अब पुष्पा 2 के मेकर्स के भी कान खड़े हो गए हैं। Also Read - Pushpa 2 Budget Details: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की 'पुष्पा 2' पर इतने करोड़ों खर्चेंगे मेकर्स!! जानें रकम
केजीएफ 2 देखने के बाद सुकुमार ने बदल डाला पुष्पा 2 का पूरा नक्शा
सामने आ रही ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा 2 के निर्देशक सुकुमार ने केजीएफ 2 को देखने के बाद अपनी फिल्म के दूसरे पार्ट में बड़े बदलाव कर डाले हैं। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक निर्देशक सुकुमार ने केजीएफ 2 को देखने के बाद अपनी फिल्म पुष्पा 2 की स्क्रिप्टिंग में बदलाव कर दिए हैं। फिल्म को अब सुकुमार और भी विशाल स्तर पर बनाने के लिए एक्शन सीन्स को भी बड़े स्तर पर शूट करेंगे। जिसके लिए सुकुमार ने बड़ी तैयारी की है। इस वजह से फिल्म के बजट में भी इजाफा किया गया है। इन सभी तैयारियों में अभी कुछ वक्त लगेगा। Also Read - Top 5 South Gossips of the Week: महेश बाबू ने बॉलीवुड पर मारा तंज, पुष्पा 2 के लिए अल्लू अर्जुन ने बढ़ाई फीस
पुष्पा 2 से पहले अल्लू अर्जुन करेंगे आइकन की शूटिंग?
रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी तैयारियों की वजह से फिल्म की शूटिंग में देरी हो सकती है। ऐसे में सुनने में आया है कि फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन तब तक अपनी किसी दूसरी फिल्म की शूटिंग पूरी कर देंगे। ये फिल्म कौन सी होगी। इस पर अभी स्थिति साफ नहीं है। हो सकता है कि पुष्पा 2 से पहले अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म आइकन को पूरा कर दे। ये भी एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। जिसका एनाउंसमेंट काफी पहले हो चुका है। इस फिल्म की शूटिंग में भी लगातार देरी की वजह पुष्पा को बताया जा रहा था। अब अगर पुष्पा 2 की शूटिंग में देरी होती है तो हो सकता है कि अल्लू अर्जुन आइकन की शूटिंग तब तक पूरी कर दे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।