Vijay Sethupathi huge demands shocked Allu Arjun film Pushpa makers and so Fahadh Faasil came in board: साउथ फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की अपकमिंग फिल्म पुष्पा (Pushpa) लगातार खबरों में है। बीते दिन ही इस फिल्म के लिए मेकर्स ने मेन विलेन का धांसू ऐलान किया था। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म पुष्पा के लिए निर्माताओं ने नेशनल अवॉर्ड विनर मलयालम एक्टर फहाद फासिल (Fahadh Faasil) को कास्ट किया है। फहाद फासिल इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के दो-दो हाथ करते दिखने वाले हैं। हालांकि फहाद फासिल इस फिल्म के लिए बतौर विलेन मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। Also Read - Pushpa की रिलीज डेट पर संकट, Allu Arjun के क्रेजी फैंस का लंबा होगा इंतजार
फहाद फासिल से पहले फिल्म निर्माताओं को मास्टर स्टार विजय सेतुपति को अप्रोच किया था। निर्माता विजय सेतुपति को ही इस फिल्म में विलेन के रोल में देखना चाहते थे। खुद विजय सेतुपति भी इस फिल्म से जुड़ने के लिए एक्साइटेड थे। फिर कुछ ऐसा हुआ कि वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए और उनकी जगह मलयालम स्टार की एंट्री हो गई। Also Read - Top 5 South Gossips of the Week: Master हिंदी रीमेक में दिखेगा Salman Khan का जलवा तो Pushpa में Allu Arjun की पहली झलक ने उड़ाया गर्दा, यहां देखें पूरे हफ्ते का हाल
इसके बाद से ही कयासों का बाजार गर्म है कि आखिर विजय सेतुपति इस फिल्म का हिस्सा क्यों नहीं बने। इस बीच विजय सेतुपति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स हैं कि विजय सेतुपति की भारी भरकम डिमांड ने निर्माताओं के होश उड़ा दिए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विजय सेतुपति ने इस फिल्म के लिए बतौर फीस 10 करोड़ रुपये की डिमांड की थी। इतना ही नहीं, विजय सेतुपति ने इसके साथ ही ये भी डिमांड रखी थी कि इस फिल्म को या तो तमिलनाडु में रिलीज ही न करें, या उन्हें तमिलनाडु के थियेट्रिकल राइट्स बतौर भुगतान दे दें। विजय सेतुपति की इस डिमांड पर अल्लू अर्जुन की फिल्म के मेकर्स सकपका गए। जिसके बाद विचार-विमर्श कर निर्माताओं ने अल्लू अर्जुन के अपोजिट नया विलेन ढूंढ निकाला। जिसके बाद फिल्म में फहाद फासिल की एंट्री हो गई।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...