Prabhas and Pooja Hegde's Radhe Shyam Release in Theaters: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की अपकमिंग फिल्म 'राधे श्याम' (Radhe Shyam) की रिलीज का दर्शक बड़ी ही बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों आई खबरों ने फैंस को थोड़ा झटका जरूर दिया है। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि मेकर्स इस फिल्म को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। प्रभास और पूजा की ये बहुप्रतीक्षित रोमांटिक थ्रिलर में से एक है। इस फिल्म को बड़े बजट के साथ बनाया गया है। हालांकि अब फिल्म निर्माता कृष जगरलामुडी ने क्लियर कर दिया है कि 'राधे श्याम' केवल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कल उन्होंने गणतंत्र दिवस पर फैंस को ये खुशखबरी दी। Also Read - Prabhas से लेकर Rashmika Mandanna तक, अभी तक कुंवारे हैं साउथ सिनेमा के ये फिल्मी सितारे !!
फिल्म निर्माता ही बल्कि 'राधे श्याम' के डायरेक्टर राधा कृष्ण कुमार ने भी ट्वीट करते हुए फैंस को जानकारी दी है कि वो फिल्म को सिनेमाघरों में ही रिलीज करेंगे। राधा कृष्ण कुमार ने ट्वीट किया, 'प्रेम और संस्कृति के सबसे महान देश को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। राधे श्याम जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी।' संगीत संगीतकार थमन ने इस खबर की पुष्टि की, जिन्होंने कहा कि राधे श्याम को देखने का एक्सपीरियंस सिनेमाघरों में ही लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीन्स की भव्यता तभी महसूस की जा सकती है जब लोग इसे सिनेमाघरों में देखेंगे।
यह फिल्म 14 जनवरी, 2022 को आने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसमें देरी हो गई। यह महामारी की दूसरी और तीसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' और रणबीर कपूर की 'शमशेरा' के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होगी। ऐसे में सभी दर्शक बस राधे श्याम की आधिकारिक रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं। प्रभास एक पैन-इंडिया स्टार हैं और यह उनके लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण फिल्म है। Also Read - Top 5 South Gossips Today: कीर्थि सुरेश ने करवाई लिप-जॉब? महेश बाबू की सरकारू वारी पाटा ने कूटे करोड़ों
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।