Ram Charan on RRR: टॉलीवुड सुपरस्टार राम चरण तेजा (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की हालिया रिलीज फिल्म आरआऱआर (RRR) बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही है। इस फिल्म को दर्शकों से बेपनाह प्यार मिला है। फिल्म ने पहले दिन ही बंपर कमाई करते हुए कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स को धराशायी कर दिया है। जिसके बाद से फिल्म की पूरी टीम खुशी से फूले नहीं समां रही है। निर्देशक एसएस राजामौली की इस फिल्म ने उनकी ही पिछली फिल्म बाहुबली के रिकॉर्ड्स को पछाड़ना शुरू कर दिया है। बाहुबली के कभी न मिटने वाले अद्भुत बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स पर निर्देशक राजामौली (SS Rajamouli) की ही अगली फिल्म भारी पड़ी है। फिल्म को दर्शकों से मिले इस बेपनाह प्यार से फिल्म के लीड स्टार राम चरण भी इमोशन हो गए हैं। Also Read - यश से लेकर महेश बाबू तक...जानिए क्या काम करती हैं इन साउथ स्टार्स की वाइफ
राम चरण ने दर्शकों का अदा किया शुक्रिया
सुपरस्टार राम चरण आज अपना 37वां बर्थडे मना रहे हैं। इस खास मौके पर फिल्म स्टार ने अपनी फिल्म आरआरआर को मिले दर्शकों से प्यार पर शुक्रिया जताया है। फिल्म स्टार ने सभी भाषाओं में अपना बयान सोशल मीडिया पर जारी किया है। उन्होंने अपने इस बयान में दर्शकों का शुक्रिया जताते हुए लिखा, 'श्री एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर को मिले अपार प्रेम और सराहना के लिए आप सभी का धन्यवाद। सिनेमाघरों में बड़े ही उत्साह के साथ इस फिल्म को देखने वाले हर व्यक्ति को मेरा तहे दिल से धन्यवाद। मैं विनम्रतापूर्वक अपने जन्मदिन के इस सर्वश्रेष्ठ और अद्भुत उपहार को स्वीकार करता हूं।' यहां देखें राम चरण का ट्वीट। Also Read - RRR अब ओटीटी पर करेगी धमाका, ZEE5 पर रिलीज हुई राम चरण-जूनियर एनटीआर की फिल्म
बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है आरआरआर
बता दें कि 25 मार्च को सिनेमाघर पहुंची बाहुबली निर्देशक एसएस राजामौली की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने पहले दिन ही बंपर कमाई करते हुए वर्ल्डवाइड स्तर पर 223 करोड़ रुपये जुटा लिए थे। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने 156 करोड़ रुपये की बंपर कमाई कर बाहुबली 2 के ओपनिंग रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था। न सिर्फ साउथ बल्कि नॉर्थ इंडिया और विदेशों में भी निर्देशक एसएस राजामौली की इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला है। सामने आते फिल्म की कमाई के शानदार आंकड़े दर्शकों का उत्साह भी बढ़ा रहे हैं। तो क्या आपने ये फिल्म अभी तक देखी। आपको ये फिल्म कैसी लगी? अपनी राय हमे कमेंट कर बता सकते हैं। Also Read - Jr NTR के जिगरी यार हैं ये टॉलीवुड स्टार्स, दोस्ती के आगे भूल जाते हैं प्रोफेशनल राइवलरी !!
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।