South News: साउथ स्टार जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) आज अपना 37वां बर्थडे मना रहे हैं। लेकिन साउथ सुपरस्टार के फैंस इस बात से दुखी थे कि राइस, रोर, रिवॉल्ट (Rice Roar Revolt) के मेकर्स ने उनके बर्थडे पर फर्स्ट लुक या पोस्टर रिलीज नहीं किया। हालांकि तेलुगु सुपरस्टार के फैंस की इस विश को पूरा करते हुए फिल्म ट्रिपल आर में उनके को-स्टार राम चरण तेजा ने हाल ही में फिल्म से जुड़ी एक अनसीन फोटो शेयर कर दी है। जिसे देखने के बाद फैंस खुशी से झूम रहे है। इस फोटो में राम चरण (Ram Charan) ने तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को अपने कंधे पर उठाया हुआ है। इतना ही नहीं, खास बात ये है कि इस फोटो के जरिए जूनियर एनटीआर की फिल्म ट्रिपल आर का लुक भी सामने आ गया है। Also Read - Biggest Upcoming movies in 2023: 'KGF 2'-'RRR' के रिकॉर्ड्स को धुएं में उड़ाने आ रही हैं ये 10 फिल्में, बुक हुई रिलीज डेट
इस फोटो को शेयर करते हुए एक्टर राम चरण ने लिखा है, ‘मेरे प्यारे भाई तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई। मुझे पता है कि मुझे तुम्हें रिटर्न गिफ्ट देना है लेकिन मैं वादा करता हूं कि मैं सबसे बेस्ट गिफ्ट दूंगा। अभी बहुत सारी सेलीब्रेशन करने हैं।’ राम चरण की ये फोटो आप नीचे देख सकते हैं।
बता दें कि इस फिल्म के साथ पहली बार दर्शक साउथ के इन दो सुपरस्टार्स को एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर देखने वाले है। इससे पहले जूनियर एनटीआर और राम चरण ने एक साथ काम नहीं किया है। इस फिल्म के बारे में खुलासा करते हुए एक इंटरव्यू में राम चरण ने बताया था कि वो इस फिल्म को साइन करने से पहले काफी गंभीर सोच में डूब गए थे। इसके बाद उन्होंने अपने पिता चिरंजीवी से इस बारे में बात की और उनकी सलाह के बाद दो मेन लीड हीरो वाली ये फिल्म साइन की। ये फिल्म अगले साल 8 जनवरी 2021 को रिलीज होनी है। Also Read - NTR 30: जूनियर एनटीआर ने हवा में उड़ाई कोरताला शिवा की फिल्म की स्क्रिप्ट, निर्देशक के फूले हाथ-पांव !!
गौर करने वाली बात ये है कि मेकर्स ने इससे पहले राम चरण के बर्थडे पर फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया था। जिससे फैंस काफी रोमांचित हो उठे थे। इसीलिए इस बार जूनियर एनटीआर के बर्थडे पर वो उम्मीद लगाए बैठे थे कि इस बार जरुर मेकर्स दोबारा कुछ मजेदार दिखाने वाले है। लेकिन उनकी ये उम्मीद कोरोना वायरल लॉकडाउन ने धो डाली। Also Read - केजीएफ 2 सहित इन फिल्मों ने पहले हफ्ते में की बंपर कमाई, देखें लिस्ट
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।