साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुख भरी खबर सामने आ रही है। साउथ सिनेमा से जुड़ी जानी-मानी सेलिब्रिटी फैशन डिजायनर प्रत्युषा गैरीमेला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। सामने आ रही खबरों के मुताबिक फैशन डिजायनर अपने हैदराबाद स्थित बंजारा हिल्स के घर में मृत पाईं गईं। जिसके बाद साउथ सिनेमा जगत में शोक की लहर है। प्रत्युषा गैरीमेला टॉलीवुड-बॉलीवुड के कई सितारों की फैशन डिजायनर थीं। वो अपने नाम से एक ब्रैंड लेबल भी रन कर रही थीं। प्रत्युषा गैरीमेला की मृत्यु की खबर से हर कोई सन्न है। रिपोर्ट्स की मानें तो वो डिप्रेशन का शिकार थीं। इसी वजह से कयास हैं कि फैशन डिजायनर ने आत्महत्या की है।
राम चरण पत्नी उपासना ने जताया दुख
इस घटना के बाद टॉलीवुड सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना ने अपनी दोस्त प्रत्युषा गैरीमेला की मृत्यु पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मेरी बेस्ट फ्रेंड मेरी सबसे अच्छी दोस्ती... इतनी जल्दी चली गई। मैं दुखी हूं, नाराज हूं और परेशान। उसके बाद सबकुछ था। बेस्ट करियर, दोस्त और परिवार। फिर भी डिप्रेशन का शिकार। इस घटना के बाद पता चलता है कि वास्तव में कर्मों का बोझ जिंदगी भर साथ चलता है। उनकी शांति के लिए प्रार्थना करें।' उपासना कमिनेनी का ये पोस्ट आप यहां देख सकते हैं। Also Read - 'कभी ईद कभी दिवाली' की रिलीज से पहले राम चरण के घर पहुंचे सलमान, जानें वजह
इन सितारों के लिए कर चुकी थी फैशन डिजायनिंग
बता दें कि प्रत्युषा गैरीमेला महज 35 साल की थी। वो अपने नाम एक ब्रैंड कंपनी भी चलाती थी। जहां इंस्टाग्राम पर प्रत्युषा गैरीमेला को करीब 2 लाख लोग फॉलो करते थे। प्रत्युषा गैरीमेला ने टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक कई सितारों के लिए फैशन डिजायनिंग की थी। उनके क्लाइंट्स की लिस्ट में हिना खान, रवीना टंडन, उपासना कमिनेनी, राणा दग्गुबाती, राम चरण और कृति शेट्टी जैसे सितारे थे। इस घटना ने साउथ फिल्मी सितारों से लेकर बॉलीवुड सितारों को भी स्तब्ध कर दिया है। Also Read - RRR के बाद राजामौली, राम चरण और जूनियर एनटीआर ने फिर मिलाया हाथ, इस प्रोजेक्ट में साथ आएंगे नजर
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।