Rashmika Mandanna celebrates her birthday with Amitabh Bachchan on the set of Goodbye: साउथ फिल्म अदाकारा और ‘नेशनल क्रश’ के नाम से मशहूर रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने बीते दिन अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। इस मौके पर अदाकारा ने घर पर पार्टी नहीं की। बल्कि वो अपनी अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म गुडबाय (Goodbye) के सेट पर मौजूद थीं। यहीं पर अदाकारा ने अपना बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया है। इस फिल्म के सेट से अदाकारा ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसमें वो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ अपने जन्मदिन को एन्जॉय करती दिख रही हैं। गुडबाय के सेट से सामने आईं इन तस्वीरों में रश्मिका मंदाना बेहद क्यूट अंदाज में अपने जन्मदिन का जश्न मना रही हैं। Also Read - Pushpa: Allu Arjun की फिल्म के एक्शन सीन्स के लिए मेकर्स ने झोंके करोड़ों रुपये, इतनी भयंकर होगी Fahadh Faasil से ‘स्टाइलिश स्टार’ की टक्कर
गुड बाय के सेट से सामने आईं इन तस्वीरों में साउथ फिल्म अदाकारा सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और निर्देशक विकास बहल के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं। इस मौके पर रश्मिका मंदाना ने रेड और व्हाइट कलर का स्ट्रिप्स लुक वाला टॉप पहना है। जबिक अमिताभ बच्चन ब्लैक जैकेट में दिख रहे हैं जिसमें भी रेड और व्हाइट कलर की स्ट्रिप्स नजर आ रही है। ऐसे में लगता है कि ये अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की इस अपकमिंग फिल्म का ही एक लुक है। ये तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं।
कई फिल्मों में बिजी हैं रश्मिका मंदाना
फिल्म स्टार रश्मिका मंदाना इन दिनों कई फिल्मों में बिजी हैं। वो सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म पुष्पा को लेकर काफी खबरों में है। इसके अलावा वो मिशन मजनू और गुडबाय जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी बिजी हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस के हाथ एक तेलुगु फिल्म भी है। हाल ही में अदाकारा ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में भी अपने पांव रखे हैं। उनकी पहली तमिल डेब्यू फिल्म सुल्तान हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म में अदाकारा एक्टर कार्थी के साथ लीड रोल में नजर आई हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है। Also Read - Shahid Kapoor की फिल्म Jersey में होने वाली थी इस साउथ अदाकारा की धांसू एंट्री, जानिए क्यों एक्ट्रेस ने ‘Kabir Singh’ स्टार को ठेंगा?
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।